पटना में जिस MP-5 लेकर उतरी STF वह कितनी खतरनाक खासियत जान कांपेंगे दुश्मन
पटना के कंकड़बाग इलाके में जारी मुठभेड के दौरान कमांडो टीम के पास मौजूद अत्याधुनिक हथियार लोगों के बीच कौतूहल का विषय बन गए. सभी यह जानना चाह रहे थे कि कमांडो टीम के पास मौजूद हथियार कौन से हैं.
