बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात एनडीआरएफ की 7 टीमें तैनात

Flood Updates: उत्तर बिहार में बाढ़ के भावी खतरे को देखते हुए बिहटा स्थित 9वीं बटालियन की टीमों को संवेदनशील जिलों में तैनात कर दिया गया है. टीम को गोपालगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल में तैनात किया गया है. एक टीम पटना के दीदारगंज में भी तैनात की गई है.

बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात एनडीआरएफ की 7 टीमें तैनात
पटना. बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने शुरू हो गए हैं. कई जिलों से स्थानीय पुल टूटने और पानी भरने की सूचना आने लगी है. ऐसे में समय रहते बाढ़ आशंकित जिलों में NDRF की 7 टीमें तैनात कर दी गई हैं. उत्तर बिहार में बाढ़ के भावी खतरे को देखते हुए बिहटा स्थित 9वीं बटालियन की टीमों को संवेदनशील जिलों में तैनात कर दिया गया है. टीम को गोपालगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल में तैनात किया गया है. एक टीम पटना के दीदारगंज में भी तैनात की गई है. NDRF की सभी 7 टीमों की तैनाती बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर की गई है. कंट्रोल रूम तैयार बता दें कि उत्तर बिहार के कई जिले ऐसे हैं, जहां लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. नेपाल में हो रही बारिश ने भी कई जिलों की नदियों में बाढ़ जैसी हालत पैदा कर दी है. आपदा विभाग लगातार बारिश और ठनका को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी पटना में कंट्रोल रूम तैयार किया है, जो पूरे दिन काम करेगा. आधुनिक संचार उपकरणों से लैस टीमें NDRF की टीमों को जिलों में अत्यधुनिक साजो सामान के साथ भेजा गया है. NDRF के कमाडेंट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि NDRF की टीम को इम्फलेटेबल मोटर बोट, डीप ड्राइविंग सेट, लाइफ जैकेट के साथ आधुनिक खोज और बचाव उपकरण मुहैया कराए गए हैं. सभी टीम में प्रोफेशनल गोताखोर रखे गए हैं ताकि समय पर लोगों की जान बचाई जा सके. NDRF की सभी टीमें जिलों में पहुंचकर जिला प्रशासन को सूचना देगी. जिला प्रशासन वहां की स्थिति और हालात के अनुसार टीमों की ड्यूटी लगाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar flood, Bihar News, NDRF TeamFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 17:19 IST