डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और मंत्री बृजेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव 1124 VVIP का लिया गया है सैंपल

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐतिहासिक दौरे पर मंगलवार शाम को बिहार की राजधानी पटना पहुंचेंगे. उनके कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए 1700 गणमान्‍य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इससे पहले 1124 वीवीआईपी लोगों का कोरोना टेस्‍ट कराया गया है. डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और मंत्री बृजेंद्र यादव के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर सामने आई है.

डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और मंत्री बृजेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव 1124 VVIP का लिया गया है सैंपल
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर प्रदेश में गहमा-गहमी का माहौल है. पीएम मोदी बिहार विधानसभा के शताब्‍दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके लिए 1700 गणमान्‍य अतिथियों को भी निमंत्रित किया गया है. बताया जा रहा है कि इससे पहले 1124 वीवीआईपी अतिथियों का कोरोना टेस्‍ट कराया गया है. इनकी रिपोर्ट जल्‍द आने की संभावना है. इस बीच, सबसे बड़ी खबर यह है कि प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके साथ मंत्री बृजेंद्र यादव भी COVID-19 संक्रमित पाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सोमवार शाम को डिप्‍टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और मंत्री बृजेंद्र यादव का सैंपल लिया गया था. इनकी रिपोर्ट देर रात सामने आ गई थी. इसमें दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तारकिशोर प्रसाद का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेज गया था, लेकिन दोबारा जांच में भी डिप्‍टी सीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब ये दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर सकेंगे. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते फैले संक्रमण के कारण ऐतिहातन प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जाती है. बिहार में भी इस प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया है. दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद आज पहली बार बिहार आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 1700 लोग आमंत्रित  1124 VVIP का कोरोना टेस्‍ट बिहार के 1124 वीवीआईपी का कोरोना टेस्ट किया गया है. सोमवार शाम को सभी का सैंपल लिया गया था और उसे RT-PCR जांच के लिए भेजा गया था. जानकारी के मुताब‍िक, मंगलवार दोपहर 12:30 तक इन सभी की रिपोर्ट आने की संभावना है. ये सभी वीवीआईपी अतिथि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. इनमें मंत्री, सांसद, विधायक और अन्‍य अतिविशिष्‍ट अतिथि शामिल हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar Corona Update, Bihar News, Prime Minister Narendra ModiFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 11:11 IST