चूहों ने आंख खा लीजब अस्पताल प्रबंधन ने मृतक की आंख गायब होने की बताई ये वजह
चूहों ने आंख खा लीजब अस्पताल प्रबंधन ने मृतक की आंख गायब होने की बताई ये वजह
Patna News: बिहार की राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सर्जिकल आईसीयू में गोली लगने से मौत के शिकार हुए एक युवक की एक आंख निकाल ली गई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की ओर से कहा जा रहा है कि मृतक की आंख चूहे ने खा ली है.
हाइलाइट्स एनएमसीएच में मृतक की आंख निकाल लिए जाने का मामला. जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन में बनाई चार सदस्यीय कमिटी. पटना पुलिस भी कर रही मामले की जांच, सीसीटीवी की पड़ताल.
पटना. बिहार की राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल अगमकुआं स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सर्जिकल आईसीयू में गोली लगने से मौत के शिकार हुए एक युवक की एक आंख निकाल ली गई है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की ओर से कहा जा रहा है कि मृतक की आंख चूहे ने खा ली है. इस घटना के सामने आने के बाद गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया. हंगामें की सूचना मिलते ही आलमगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को शांत करा दिया है और पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
बता दें कि घटना के सामने आने के बाद पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. मृतक के परिजनों ने गोली मारने वाले लोगों पर एनएमसीएच प्रशासन के साथ मिलकर आंख निकाले जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. परिजनों ने पूरे मामले पर अस्पताल प्रशासन को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
मृतक की पहचान नालंदा जिले के सखसोहरा थानाक्षेत्र के होराड़ी गांव निवासी दिलीप प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार यादव के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बीते 14 नवंबर को आपसी विवाद में गांव के ही कुछ लोगों ने फंटूश कुमार यादव को गोली मार दी थी. गंभीर रूप से घायल फंटूश यादव को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बीते शुक्रवार की देर रात उसकी मौत हो गई.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक के भाई मुकेश कुमार और नवलेश कुमार ने विरोधी गुट के लोगों पर अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर फंटूश कुमार की आंख निकाले जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. परिजनों का कहना था कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ किए जाने पर अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने चूहों द्वारा आंख खाए जाने की बात कही है.
वहीं, मौके पर मौजूद आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस सर्जिकल आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ खासा आक्रोश व्याप्त है.
Tags: Bihar latest news, Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 13:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed