बिहार में सत्ता संघर्ष: रोहिणी आचार्य ने पिता लालू प्रसाद को फिर बताया किंगमेकर

New Equation in Bihar: बिहार में एनडीए गठबंधन बिखर चुका है और नए समीकरण के तहत जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, वाम और निर्दलीय मिलकर नई सरकार का गठन करने जा रहे हैं. शाम 4 बजे नीतीश कुमार नई सरकार के गठन का प्रस्ताव राज्यपाल के पास पेश कर सकते हैं. इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए और इसमें अपने पिता लालू यादव की सक्रिय भूमिका को देखते हुए रोहिणी आचार्य ने उन्हें किंगमेकर कहा है.

बिहार में सत्ता संघर्ष: रोहिणी आचार्य ने पिता लालू प्रसाद को फिर बताया किंगमेकर
हाइलाइट्सरोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद यादव की फोटो लगाई है जिस पर उन्होंने 'किंगमेकर' लिखा है. लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं रोहिणी आचार्य. उनके इस ट्वीट को 1151 लाइक्स मिल चुके हैं. पटना. बिहार में एनडीए गठबंधन के बिखरने और नए घटनाक्रमों के बीच महागठबंधन सरकार की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपने पिता को किंगमेकर बताया है. अपने ट्विटर हैंडल पर रोहिणी ने लिखा ‘आसमान की बुलंदी से भी ऊंचा उनका ईमान है, जनता-जनार्दन का जो अभिमान हैं’. इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव की फोटो लगाई है जिस पर उन्होंने ‘किंगमेकर’ लिखा है. 2 बजकर 41 मिनट पर किए गए इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1151 लाइक्स मिल चुके थे, जबकि इसे 160 लोगों ने रिट्वीट किया था. बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन बिखर चुका है और नए समीकरण के तहत जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, वाम और निर्दलीय मिलकर नई सरकार का गठन करने जा रहे हैं. शाम 4 बजे नीतीश कुमार नई सरकार के गठन का प्रस्ताव राज्यपाल के पास पेश कर सकते हैं. रोहिणी आचार्य के ट्वीट का स्क्रीनशॉट. इन्हीं राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए और इसमें अपने पिता लालू यादव की सक्रिय भूमिका को देखते हुए रोहिणी आचार्य ने उन्हें किंगमेकर कहा है. वैसे भी लालू प्रसाद यादव ने बिहार की राजनीति में जो नया ट्रेंड अपने दौर में सेट किया था, उसे लेकर उन्हें बिहार में किंगमेकर के रूप में भी देखा जाता रहा है. लेकिन राजनीति में बेहद कम नजर आनेवाली रोहिणी ने इस बार के राजनीतिक परिवर्तन से खुद को काटकर नहीं रखा. बल्कि ट्वीट कर यह जताया है कि वे राजनीति में सक्रिय हैं. साथ ही यह भी कि भले फिलहाल राजद के पास सत्ता नहीं है. लेकिन राजद सुप्रीमो अभी भी ‘किंगमेकर’ हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar NDA, Bihar politics, Lalu Prasad Yadav, Trending newsFIRST PUBLISHED : August 09, 2022, 15:52 IST