Bihar Chunav: तेजस्वी यादव के बाद विजय सिन्हा भी दोहरे EPIC नंबर को लेकर फंसे

Bihar Vidhansabha Chunav: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर कांग्रेस ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. दावा है कि सिन्हा लखीसराय और बांकीपुर, पटना में मतदाता हैं और दोनों जगह SIR फॉर्म भरा है. यह कैसे संभव हुआ? क्या वे दोहरे मताधिकार का फायदा उठा रहे थे? कांग्रेस ने इसे भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत करार दिया. तेजस्वी यादव के दो एपिक नंबर के बीच अब यह मामला सियासी तूफान खड़ा कर सकता है.

Bihar Chunav: तेजस्वी यादव के बाद विजय सिन्हा भी दोहरे EPIC नंबर को लेकर फंसे