बिहार कांग्रेस में घमासान तो शुरू हुआ है अंजाम बाकी है! विद्रोह का संकेत

Bihar Congress News : कांग्रेस के भीतर मचा ‘घमासान’ क्या यह तूफान बनने जा रहा? यह सवाल इसलिए कि बिहार कांग्रेस इन दिनों अभूतपूर्व उथल-पुथल के दौर से गुजर रही है. सात नेताओं के निष्कासन के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं और पार्टी के भीतर असंतोष का दायरा लगातार बढ़ता दिख रहा है. बागी गुट के दिल्ली कूच करते ही सवाल उठने लगा है कि क्या यह सिर्फ अंदरूनी नाराजगी है या कांग्रेस एक बड़े बवंडर की ओर बढ़ रही है?

बिहार कांग्रेस में घमासान तो शुरू हुआ है अंजाम बाकी है! विद्रोह का संकेत