नीतीश का ‘परफेक्ट मिक्स’ है बिहार का नया मंत्रिमंडल जानिए नामजाति और क्षेत्र
Bihar Minister Caste Equation : बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बनी नई एनडीए सरकार ने मंत्रिमंडल गठन के साथ ही यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि आने वाले राजनीतिक दौर में सामाजिक संतुलन, जातीय भागीदारी और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व इसकी सबसे बड़ी प्राथमिकताएं होंगी. आइए एक नजर डालते हैं कि आपके मंत्री किस इलाके से हैं और किस समुदाय वर्ग से आते हैं.