लालू यादव के साये में कैसे खोखली होती गई कांग्रेस क्या फिर खड़ी हो पाएगी
लालू यादव के साये में कैसे खोखली होती गई कांग्रेस क्या फिर खड़ी हो पाएगी
Congress CWC meeting in Patna : बिहार की राजनीति में कांग्रेस का इतिहास उतना ही पुराना है जितनी आजादी की कहानी. लेकिन, वर्ष 1990 के बाद लालू प्रसाद यादव के उभार के साथ कांग्रेस का आधार लगातार खिसकता गया. कभी पूर्ण बहुमत के साथ एकछत्र राज करने वाली पार्टी विधानसभा में सिमटती चली गई और अब उसकी स्थिति बेहद कमजोर हो गई है. ऐसे समय में वर्ष 1940 के बाद दूसरी बार पटना में हो रही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक को पार्टी पुनर्जीवन की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. मगर सवाल यह है कि- क्या कांग्रेस फिर से खड़ी हो पाएगी?