चुनाव से पहले अनंत सिंह की रिहाई का रास्ता साफपैरोल पर जेल से आ सकते हैं बाहर

Anant Singh News: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज जेल से रिहा हो रहे हैं. वैसे तो अनंत सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें बीमारी की हालत में पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. उनका क्रिएटनीन लेवल भी बढ़ गया था.

चुनाव से पहले अनंत सिंह की रिहाई का रास्ता साफपैरोल पर जेल से आ सकते हैं बाहर
पटना. इस वक्त की बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह आज जेल से रिहा हो सकते हैं. वैसे तो अनंत सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें बीमारी की हालत में पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. उनका क्रिएटनीन लेवल भी बढ़ गया था. लेकिन, जो जानकारी मिल रही है उसके हिसाब से अनन्त सिंह के पैरोल पर रिहाई का आधार जमीन का बंटवारा बताया गया है. आनंद सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से विधायक हैं. मोकामा विधानसभा क्षेत्र मुंगेर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है. मुंगेर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अनन्त सिंह की पैरोल पर रिहाई से उनके समर्थकों में जोश और उत्साह का आलम है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि अगर आनंद सिंह बाहर आते हैं तो निश्चित तौर पर उनके समर्थकों में एक बड़ा मैसेज जाएगा. हम आपको बता दें कि मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह फिलहाल एक-47 रखने के मामले में साज्यफ्ता हैं. कोर्ट ने उन्हें 10 साल की सजा सुनाई थी. अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से विधायक हैं. आरजेडी की विधायक होने के बावजूद नीलम देवी ने चंद महीने पहले बिहार में एनडीए सरकार बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फिलहाल नीलम देवी एनडीए के साथ हैं और में लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत सिंह का जेल से बाहर आना बेहद दिलचस्प है. उधर अनंत सिंह के पैरोल पर रिहाई की खबर सुनते हैं उनके समर्थकों का बेरोज जेल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. Tags: Anant Singh mokama, Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 16:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed