बिहार में बनी थी भ्रष्टाचार की काली सड़क लालू-राबड़ी शासनकाल का स्याह सच
Bihar Alkatra Scam: क्या आप जानते हैं कि फर्जी बिलों में अलकतरा ढोने के लिए साइकिल और रिक्शा तक का जिक्र था? सीबीआई ने 600 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए. यह घोटाला बिहार की सियासत में भ्रष्टाचार और जवाबदेही की कमी का प्रतीक बन गया. आइए इस कहानी के पन्ने पलटें और जानें कैसे सड़कें कागजों पर बनीं और खजाना खाली हुआ!
