कौन संभालेगा पटना की गद्दी सत्ता की चाबी चंपारण के हाथ में हवा किस ओर बहेगी
कौन संभालेगा पटना की गद्दी सत्ता की चाबी चंपारण के हाथ में हवा किस ओर बहेगी
Bihar Chunav 2025 : ऐतिहासिक ‘सत्याग्रह’ की धरती अब राजनीतिक संघर्ष का केंद्र बनी हुई है. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण की ये 21 सीटें इस बार सिर्फ एक इलाका नहीं, बल्कि बिहार की सत्ता के भविष्य की दिशा संकेत कर रही हैं। अगर एनडीए यहां अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रहा, तो सरकार बनाने में उसे मदद मिल सकती है. वहीं, अगर विपक्ष इन सीटों में उलटफेर करता है तो सियासी समीकरण पूरी तरह बदल सकता है. इसलिए चंपारण से उठने वाली हवा पर राजनीतिक दलों की नजरें टिकी हुई हैं.