बाढ़ में बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए असम के परिवहन मंत्री ने चलाई नाव वीडियो वायरल

असम में इस समय बाढ़ से तबाही का आलम है. ऐसे में एक रोगी को डायलिसिस के लिए अस्पताल पहुंचना था. कोई साधन नहीं मिला तो असम के परिवहन मंत्री परिमल सुक्लबैद्य नाव से उसे लेकर अस्पताल गए.

बाढ़ में बीमार को अस्पताल पहुंचाने के लिए असम के परिवहन मंत्री ने चलाई नाव वीडियो वायरल
गुवाहाटी. असम में बाढ़ से चारों ओर तबाही मची हुई है. इस तबाही के आलम में सबसे ज्यादा समस्या रोगियों को हो रही है. उनके इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने का कोई साधन भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें असम के परिवहन मंत्री परिमल सुक्लबैद्य बाढ़ के बीच एक नाव चलाते हुए एक मरीज को अस्पताल ले जाते हुए नजर आए. एनडीटीवी डॉटकॉम की एक खबर के मुताबिक असम के अधिकांश बाढ़ प्रभावित जिलों में ब्रह्मपुत्र और बराक नदियां अपनी सहायक नदियों के साथ उफान पर हैं. राज्य के कुल 35 जिलों में से 32 जिलों का बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया है. राज्य में लगभग 15 दिन पहले आई बाढ़ की लहर के बीच असम के परिवहन मंत्री परिमल सुक्लबैद्य एक ऐसे मरीज के लिए नाविक बने, जिन्हें अपने निर्धारित डायलिसिस के लिए अस्पताल जाना था. इस वीडियो में सुक्लबैद्य को एक छोटी नाव में बराक घाटी में बाढ़ से डूबी सड़क से जाते हुए देखा जा सकता है. Assam Minister Turns Boatman To Ferry Patient In Flooded Barak Valley. #AssamFloods2022 pic.twitter.com/yEIlh70UPT — Prof. Bholanath Dutta, IAF Veteran (@BholanathDutta) June 23, 2022 फिलहाल राज्य में कुछ जगहों पर बाढ़ का पानी कम हुआ है. वीडियो में कई लोगों को नाव के करीब घुटने तक पानी में चलते हुए देखा गया. गौरतलब है कि परिवहन मंत्री परिमल सुक्लबैद्य इस समय कछार के सिलचर में डेरा डाले हुए हैं. वे स्थानीय विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बराक घाटी में बाढ़ की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. राज्य के अधिकारियों की सूचना के मुताबिक असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और 30 जिलों में 45.34 लाख लोग अब भी बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ से सबसे बुरी तरह प्रभावित बारपेटा जिले में 10,32,561 लोग बाढ़ से पीड़ित हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Assam, Assam Flood, Assam newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 11:57 IST