असम: 4 करोड़ रुपये की हेरोइन और गांजा जब्त 5 गिरफ्तार मिजोरम सीमा पर गश्त तेज

Assam Drugs News: पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम नगालैंड के दीमापुर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के पास 122.22 ग्राम हेरोइन और करीब पांच हजार रुपये जब्त किए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

असम: 4 करोड़ रुपये की हेरोइन और गांजा जब्त 5 गिरफ्तार मिजोरम सीमा पर गश्त तेज
गुवाहाटी/दीफू. असम के करीमगंज एवं कार्बी आंगलोंग जिलों से चार करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन और गांजा जब्त किया गया है तथा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना पर करीमगंज पुलिस ने असम-मिजोरम सीमा पर गश्ती बढ़ा दी और बृहस्पतिवार देर रात पठारकुंडी थाना क्षेत्र के बारैग्राम इलाके में पड़ोसी राज्य से आई एक गाड़ी को रोका गया. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान 477 ग्राम हेरोइन बरामद की गई जिसे साबुन के 39 डिब्बों और तेल की टंकी, और मडगार्ड में एक खुफिया स्थान बनाकर छुपाकर रखा गया था. पुलिस ने कहा कि इस बाबत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और जब्त किए गए नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक अन्य घटना में, पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने पड़ोसी नगालैंड में दीमापुर से आ रही एक गाड़ी से 477 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. यह जब्ती कार्बी आंगलोंग जिले में बारपठार थाना क्षेत्र के खकराजन इलाके में शुक्रवार को की गई. गाड़ी पर ‘आर्मी ऑन ड्यूटी’ का स्टीकर लगा था, लेकिन पुलिस ने शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें से गांजे के 46 पैकेट मिले. इस संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत करीब 50 लाख रुपये है. पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम नगालैंड के दीमापुर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों के पास 122.22 ग्राम हेरोइन और करीब पांच हजार रुपये जब्त किए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. यह जब्ती कार्बी आंगलोंग जिले में दोक्मोका में की गई थी. मादक पदार्थ को साबुन के डिब्बे में छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने दावा किया है कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: AssamFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 20:55 IST