असम: मदरसों को अब देनी होगी अपनी पूरी जानकारी पुलिस ने दिया 1 दिसंबर तक का वक्त

Assam News: जांच के दायरे में आने के बाद असम पुलिस ने मदरसों को लेकर बड़ा फैसला किया है. पुलिस ने 1 दिसंबर तक मदरसों को अपने स्थान और सेवारत शिक्षकों के परिचय समेत संस्थान से जुड़ी सभी जानकारी प्रदेश सरकार को देने को कहा है.

असम: मदरसों को अब देनी होगी अपनी पूरी जानकारी पुलिस ने दिया 1 दिसंबर तक का वक्त
गुवाहाटी. असम में मदरसों को एक दिसंबर तक अपने स्थान और सेवारत शिक्षकों के परिचय समेत संस्थान से जुड़ी सभी जानकारी प्रदेश सरकार को देने को कहा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भास्करज्योति महंत, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ममता होजाई, अन्य सरकारी अधिकारियों और मदरसों के प्रतिनिधियों की बैठक में एक दिसंबर की समय सीमा निर्धारित की गई है. अधिकारी ने कहा कि मदरसों को उन संगठनों के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को ब्योरा देना होगा, जिनके तहत वे काम करते हैं. मदरसों के शिक्षक हुए थे गिरफ्तार मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में मदरसों में कार्यरत शिक्षकों को अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से कथित संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद राज्य के कई मदरसे जांच के दायरे में आ गए थे. ये भी पढ़ें:  दारुल उलूम देवबंद सहित 306 मदरसों को यूपी मदरसा बोर्ड से नहीं है मान्यता इस साल राज्य में कट्टरपंथी संगठनों से संबंधों के संदेह में शिक्षकों समेत कुल 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assam Government, Assam Police, Terrorists in MadrasasFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 21:41 IST