CM हिमंत बिस्वा शर्मा ने केजरीवाल पर फिर साधा निशाना असम के अत्याधुनिक कैंसर अस्पतालों की दी जानकारी

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल को रविवार को लगातार तीसरे दिन ट्विटर पर टैग किया और अत्याधुनिक कैंसर अस्पतालों के निर्माण में अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी.

CM हिमंत बिस्वा शर्मा ने केजरीवाल पर फिर साधा निशाना असम के अत्याधुनिक कैंसर अस्पतालों की दी जानकारी
हाइलाइट्सअसम के सीएम और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच लगातार ट्विटर वॉर जारी है.सीएम हिमंत बिस्वा सरमा लगातार अरविंद केजरीवाल को टैग कर असम के विकास की जानकारी दे रहे हैं.शुक्रवार को सीएम हिमंत ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया था. गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल को रविवार को लगातार तीसरे दिन ट्विटर पर टैग किया और अत्याधुनिक कैंसर अस्पतालों के निर्माण में अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को टैग करते हुए, शर्मा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया था, जबकि शनिवार को उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की पहलों को गिनाया था. शर्मा ने कहा, ‘‘हम इस बात से सहमत हैं कि हम मोहल्ला क्लीनिक नहीं बना सके! हमने इसके बजाय अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने असम के लिए जिन 17 कैंसर अस्पतालों की योजना बनाई है, उनमें से सात तैयार हैं और इस साल दो और तैयार हो जाएंगे.’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए और एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए शर्मा ने कहा, “इन चमत्कारिक कार्यों के बारे में जानकारी साझा करना गर्व की बात है.’’ केजरीवाल और शर्मा के बीच पिछले कुछ दिन से ट्विटर पर जुबानी जंग जारी है. बीते शनिवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से टैग करते हुए ट्विटर पर शिक्षा क्षेत्र में विशेषकर चाय बागानों के लोगों के लिए अपनी सरकार की पहलों को सूचीबद्ध किया था. शर्मा ने एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, ‘जब तक मजबूर नहीं किया जाता, हम चुपचाप काम करना पसंद करते हैं!’ जी हां, हम मोहल्ला क्लीनिक नहीं बना सके! हमने इनकी बजाय अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बनाये हैं। हमने असम में जिन 17 कैंसर अस्पतालों की योजना बनाई है, उनमें 7 तैयार हैं और 2 अन्य इसी साल तैयार हो जाएंगे। इनमें उपलब्ध सुविधाओं की झलकियां साझा करते हुए हमें खुशी है।@ArvindKejriwal pic.twitter.com/oaWr6FIgch — Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) September 4, 2022 उन्होंने कहा, ‘इस शैक्षणिक वर्ष में हमने चाय बागान श्रमिकों के बच्चों के लिए 100 माध्यमिक विद्यालय स्थापित किए हैं, 100 और पर काम चल रहा है. चाय बागान असम के सुदूर हिस्सों में स्थित हैं.’ दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच काफी समय से ट्विटर पर जुबानी जंग चल रही है और दोनों ही एक -दूसरे को अपने राज्य का दौरा करने तथा किए गए विकास कार्यों को देखने के लिए कह रहे हैं. केजरीवाल को टैग करते हुए शर्मा ने शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया था. यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली के मुख्यमंत्री ने खराब परिणामों के कारण असम सरकार द्वारा स्कूलों का विलय किए जाने संबंधी एक खबर के जवाब में कहा कि स्कूलों को बंद करना कोई समाधान नहीं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arvind kejriwal, Assam, Himanta biswa sarmaFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 19:51 IST