48 डिग्री की गर्मी में अरविंद केजरीवाल को नहीं मिला Cooler -आतिशी का आरोप
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल यानी रविवार को ही तिहाड़ जेल पहुंचे थे. अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के कुछ ही घंटे बाद एक बार से उनको लेकर राजनीति शुरू हो गई है.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कल यानी 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर किया था. सरेंडर करने से पहले वह पार्टी कार्यकर्ता, नेता और शुभचिंतकों से मिले. उन्होंने कार्यकर्ताओं को एक संदेश भी देते हुए कहा था, ‘मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा. वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता.’
आपको बता दें कि रविवार को अरविंद केजरीवाल पहले राजघाट गए और फिर हनुमान मंदिर जाकर पूजा की और इसके बाद आम आदमी पार्टी के दफ्तर भी पहुंचे. आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी अंतरिम जमानत 1 जून तक ही थी और उन्हें 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर करना था. सुप्रीम ने बीते 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी थी.
बता दें कि अरविंद केजरीवाल 10 मई को ही जेल से बाहर आए थे. अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उसी दिन हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से रोक वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इससे पहले जांच एजेंसी केजरीवाल को 9 समन भेज चुकी थी. अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे.
Tags: CM Arvind Kejriwal, Tihar jail