अरुणाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों में बदली और कार्यात्मक नियुक्तियों को किया रद्द जानें वजह

Arunachal Pradesh, Itanagar: मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी निचले स्तर के पदाधिकारों को अगले आदेश का इंतजार किए बिना उनके मूल पदों पर वापस भेजा जाए.

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी विभागों में बदली और कार्यात्मक नियुक्तियों को किया रद्द जानें वजह
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विभागों में स्थानापन्न और कार्यात्मक नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की एक बैठक में बुधवार को यह फैसला किया गया. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी निचले स्तर के पदाधिकारों को अगले आदेश का इंतजार किए बिना उनके मूल पदों पर वापस भेजा जाए, जहां से उन्हें स्थानापन्न तथा कार्यात्मक आधार पर उच्च पदों पर नियुक्त किया गया था. 30 दिन में मुख्य सचिव को सौंपी जाएगी रिपोर्ट इस पर मुख्य सचिव से संबंधित स्वायत्त निकाय के सचिव तथा प्रमुख कार्रवाई रिपोर्ट 30 दिन के भीतर सौंपेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आदेश लागू किया गया है. मंत्रिमंडल ने तदर्थ, स्थानापन्न और कार्यात्मक नियुक्तियों की भी समीक्षा की. ये नियुक्तियां वरिष्ठता के आधार पर की गईं थी, लेकिन इसके लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीसीपी) की बैठकें नहीं की गईं थी. मंत्रिमंडल ने अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा संयुक्त प्रतिस्पर्धी परीक्षा (एपीपीएससीसीई) नियमों, 2019 में संशोधन को भी मंजूरी दे दी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arunachal pradesh, National NewsFIRST PUBLISHED : June 30, 2022, 13:00 IST