Chhath Puja 2022: कोलकाता के केले से सजेगा दरभंगा में सूप-दउरा छठ में होती है इतनी खपत

Chhath Puja 2022: लोक आस्था के महापर्व छठ पर इस बार दरभंगा में सूप और दउरा पश्चिम बंगाल के केले से सजेंगे. छठ पर लोग पूरा खांदी (घोउर) खरीदकर ले जाते हैं.

Chhath Puja 2022: कोलकाता के केले से सजेगा दरभंगा में सूप-दउरा छठ में होती है इतनी खपत
रिपोर्ट : अभिनव कुमार दरभंगा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर के दरभंगा बाजार में जगह-जगह केले की दुकान लग गई हैं. दरअसल छठ में केले की खपत अन्य दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है. इस दौरान व्यापारी बिहार के बाहर से केला मंगवाकर शहर में इसकी पूर्ति करते हैं. इस बार कोलकाता से केले की आपूर्ति दरभंगा में की जा रही है. फिलहाल अभी केला प्रति घोउर 400 रुपए के हिसाब से बिक रहा है. थोक केला व्‍यापारी राजन कुमार बताते हैं कि अगर खपत की बात करें तो सिर्फ पूरे लहरिया सराय में करीब 10 ट्रक केले की खपत छठ पर्व के दौरान हो जाती है. लोग पूरे खांदी (घोउर) खरीदकर ले जाते हैं. अभी हम लोग 350 से लेकर के 400 रुपए में खांदी बेच रहे हैं. केला पर दिख रहा है कोरोना का असर स्थानीय व्‍यापारी ने बताया कि कोरोना में जो मजदूरों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी. जिसकी वजह से केले के फसल की सही देखभाल नहीं हो सकी. इस वजह से इस बार केले के फलों में देखी गई है. फिर भी केले की मांग शहर में अच्‍छी है. फिलहाल हम लोग 25 से 50 रुपए का मुनाफा प्रति खांदी कमा रहे हैं. जानें कहां से आता है केला? स्थानीय केला व्‍यापारी बताते हैं कि केले का बाजार इस बार मिल जुलकर चल रहा है. कोरोना के बाद ज्‍यादा बिक्री की उम्मीद थी. इसी वजह से हम लोग चार पार्टनर मिलकर कोलकाता से एक ट्रक माल दरभंगा लेकर आए हैं. ट्रक और मजदूरों का चार्ज मिलाकर एक ट्रक करीब एक लाख 75 हजार रुपए में आया है. इस वक्‍त किसी तरह बस केला मैनेज कर बेच रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, Chhath Puja, Darbhanga newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2022, 10:26 IST