CM नीतीश पर बरसे प्रशांत किशोर बिहार के विकास के लिए जनसुराज यात्रा को बताया जरूरी

Bihar News: जनसुराज यात्रा के तहत छपरा पहुंचे पीके ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पिछले तीन वर्षों में लोग अब खुल कर बोलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि वो अच्छे लोगों को जोड़ने के लिए जनसुराज यात्रा पर निकले हैं. यात्रा के दूसरे चरण में वो बिहार की पदयात्रा करेंगे और गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे

CM नीतीश पर बरसे प्रशांत किशोर बिहार के विकास के लिए जनसुराज यात्रा को बताया जरूरी
छपरा. जनसुराज यात्रा के तहत सोमवार को बिहार के छपरा (Chhapra) पहुंचे चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की. पीके ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के खिलाफ पिछले तीन वर्षों में लोग अब खुल कर बोलने लगे हैं. छपरा के रोटरी क्लब द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति (Bihar Politics) से अच्छे लोगों को जोड़ने के लिए वो जनसुराज यात्रा (Jansuraj Yatra) पर निकले हैं. यात्रा के दूसरे चरण में वो बिहार की पदयात्रा करेंगे और गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे. जनसुराज को लेकर पीके ने कहा कि यह संगठन आजादी से पूर्व के कांग्रेस की कार्यशैली से प्रभावित है. जिस तरह आजादी की लड़ाई के लिए अच्छे लोग कांग्रेस से जुड़ते थे वैसे ही अब बिहार में राजनीतिक बदलाव के लिए अच्छे लोगों से एक मंच पर लाने का यह प्रयास है. उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व कांग्रेस राजनीतिक पार्टी न होकर लोगों को जोड़ने वाला संगठन था जिससे विभिन्न वर्गों के लोग जुड़े और आजादी की लड़ाई में शामिल हुए. प्रशांत किशोर ने कहा कि वर्तमान में कई दशक से कुछ चेहरे ही बिहार की राजनीति को चला रहे हैं, लेकिन इसमें अच्छे लोगों के आने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि मैंने विभिन्न पार्टियों के लिए चुनावी जीत की सफल रणनीति बनाई, लेकिन अब मैंने इस काम से खुद को अलग कर लिया है. बिहार के पिछड़ेपन को देखते हुए वो इसको दूर करने वाले राजनीतिक विकल्प की तलाश में निकले हैं. पीके ने कहा कि आजादी के बाद से विभिन्न राजनितिक दलों ने केवल बिहार के विकास का दावा किया, लेकिन वो विफल साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज बिहार आर्थिक मोर्चे पर काफी पिछड़ा राज्य बन गया है. यहां के मजदूर छोटे-मोटे कामों के लिए देश के कोने-कोने में जा रहे हैं, लेकिन वर्तमान सरकारों को यह नजर नहीं आ रहा. बिहार में विकास के साथ रोजगार की संभावानाओं को तलाशने के लिए बड़े बदलाव की जरूरत है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 22:41 IST