छपरा में जहरीली शराब ने फिर ले ली 3 लोगों की जान दर्जन भर लोगों की आखों पर असर
छपरा में जहरीली शराब ने फिर ले ली 3 लोगों की जान दर्जन भर लोगों की आखों पर असर
Liquor Ban in Bihar: छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दर्जनभर लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. जहरीली शराब से प्रभावित लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इन मरीजों का हाल जानने डीएम और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे.
हाइलाइट्सजहरीली शराब का सेवन करने से फुलवरिया के चंदन महतो और कमल महतो की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में हुई है. दर्जन भर लोगों को कम दिखाई पड़ रहा.
छपरा. छपरा जिले में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, दर्जनभर लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. इस मामले की सूचना मिलते ही गांव में स्वास्थ विभाग की टीम पहुंच गई है और गंभीर रूप से बीमार 6 लोगों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि बीते 2 अगस्त को ही पानापुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही रही थी. तभी जिले से दूसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला मकेर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मृतकों में भाथा फुलवरिया के रहनेवाले पारस महतो का बेटा चंदन महतो (35) और काशी महतो का बेटे कमल महतो (70) हैं. जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई है.
इस जहरीली शराब से आंखों की रोशनी गवांने वालों में सकलदीप महतो, भरोसा महतो, उपेन्द्र महतो, धनी महतो, चंदेश्वर महतो, देवा नंद महतो, प्रेम महतो, सुपन महतो, अखिलेश महतो, लखन महतो, भोली महतो आदि शामिल हैं. सदर अस्पताल में भर्ती इन मरीजों का हाल जानने डीएम और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे. एम राजेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज दिया है और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीमार लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Illegal liquor, Liquor BanFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 19:33 IST