देश के 5 हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

High Courts Chief Justice: केंद्र सरकार ने देश के 5 उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. इनमें उत्तराखंड, तेलंगाना, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुवाहाटी हाईकोर्ट शामिल हैं. वहीं तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है.

देश के 5 हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के 5 उच्च न्यायालयों (High Courts) में नए मुख्य न्यायाधीशों (Chief Justice) की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया है. लाइव लॉ में छपी रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचना में दिल्ली हाईकोर्ट के जज विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. तेलंगाना हाईकोर्ट के जज उज्जलभुयन को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट के जज शिंदे संभा जी शिवाजी राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश बने हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस अमजद एहतेशाम सैयद को हिमाचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. गुजरात हाईकोर्ट की जज रश्मिन मनहार भाई छाया गुवाहाटी हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस नियुक्त की गईं हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 17:48 IST