Ankleshwar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग किसका यहां फहराएगा परचम

Ankleshwar Assembly Election Result 2022: अंकलेश्वर विधानसभा चुनाव (Ankleshwar Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Ankleshwar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग किसका यहां फहराएगा परचम
Ankleshwar Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली हैं. अंकलेश्वर सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. अंकलेश्वर सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग एमएलए ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल ( Ishwarsinh Thakurbhai Patel) को चुनावी समर में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने विजयसिंह ठाकुरभाई पटेल (Vijaysinh Thakurbhai Patel) और आम आदमी पार्टी ने अंकुर पटेल (Ankur Patel) को मैदान में उतारा था. इस सीट को भाजपा के बड़े गढ़ के रूप में देखा जा रहा है. इस सीट पर भाजपा का 27 सालों से दबदबा है. प‍िछला 2017 का चुनाव भी भाजपा प्रत्‍याशी ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल ने जीता था. लेकिन, आप की एंट्री ने चुनावी खेमे में हलचल मचा दी हैं. क‍िस पार्टी का यहां पर कब्‍जा होगा यह आने वाले समय में ही तय होगा. एक तरफ, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पूरी ताकत झोंकी हुई है. तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा चुनाव अपने पक्ष में करने की कोश‍िश में जुटी है. साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 62.92% वोट पड़े थे. चुनाव में भाजपा के इश्वरसिंह ठाकोरभाइ पटेल को 99,050 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के अनिलकुमार छीतुभाइ भगत को दूसरे स्थान पर 52,138 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 46,912 वोटों का रहा था. अंकलेश्वर व‍िधानसभा सीट (Ankleshwar Assembly Seat) भरूच ज‍िला और संसदीय क्षेत्र (Bharuch Parliamentary Constituency) के तहत आती है. अंकलेश्वर व‍िधानसभा सीट (Ankleshwar Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,50,747 है. इनमें 1,30,815 पुरूष और 1,19,909 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की कुल संख्‍या 23 है ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:38 IST