गाली दी और छाती पर माराबिहार में भिड़ गए दारोगा और थानाध्यक्ष जानिये मामला

Banka News: बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक दारोगा और एसएचओ के बीच बीच सड़क पर धक्का मुक्की हो गई. गाली-गलौच का वकया पब्लिक में खुलेआम देखा-सुना गया. अब इस मामले में एसपी ने जांच बिठा दी है और दोषी पर कार्रवाई की बात कही है.

गाली दी और छाती पर माराबिहार में भिड़ गए दारोगा और थानाध्यक्ष जानिये मामला
बांका. बिहार में बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार सवालों के घेरे में है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार में जंगलराज की बात कहकर हमलावर हैं. ऐसे में बिहार पुलिस के सामने अपराध और अपराधियों को कंट्रोल करने की चुनौती बनी हुई है. लेकिन, जहां इन्हें अपराध रोकने के लिए एक्शन लेना है, वहां ये पुलिसकर्मी आपस में ही फाइट करने पर उतारू हो गए हैं. मामला बांका का है जहां एक पुलिसकर्मी पर दूसरे पुलिसवाले को गंदी-गंदी गालियां देने और सीने पर मुक्का मारने का आरोप लगा है. मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, बांका एसपी कार्यालय में रजौन थाना के दारोगा ऋषि राज ने आवेदन देते हुए बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रजौन थाना के दारोगा ऋषि राज सिंह के आरोप के अनुसार, वे गत 11 अगस्त रविवार को अपना ड्यूटी डायल 112 की वाहन पर बैठे थे. इसी दौरान एक मारपीट की घटना का सूचना मिलने पर पुंसिया स्टेशन से दोनों पक्ष को समझा बुझाकर वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि रजौन थानाध्यक्ष के निर्देशानुसार कांवरियों और डाक बम की सुविधा के साथ यातायात संधारण के लिए बड़ी वाहनों को पुंसिया से जेठौरनाथ जाने वाले रोड में मोड़ने लगे. तभी वहां पहले से बाराहाट थाना के वाहन में बैठे थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने उन्हें गाली गलौच करते हुए कहा कि तुम किसके आदेश से गाड़ी के रूट को डायवर्ट कर रहे हो. पीड़ित दारोगा ने आगे बताया है कि-इसके बाद उन्होंने दीपक पासवान से कहा कि वे सीनियर पदाधिकारी हैं, तमीज से पेश आएं. इस पर बाराहाट थानाध्यक्ष दीपक पासवान आग बबूला हो गए और गाली गलौच पर उतर आए, और कहा कि तुम कौन हो ,और मुक्का चला दिया, जोकि उनके सीने में लगा. अब पीड़ित दारोगा ऋषिराज सिंह मंगलवार को इसकी लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि एक दारोगा ने दूसरे पुलिसकर्मी को खुलेआम जलील किया. पीड़ित दारोगा ऋषिराज सिंह ने एसपी डॉ सत्यप्रकाश को शिकायत का आवेदन दिया है. घटना को लेकर पीड़ित दारोगा की मानें तो इसके बावजूद भी अपने को पुलिस पदाधिकारी होने का हवाला दिया, लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आने और दुर्व्यवहार करने की बात कह रहे हैं. घटना के बाद इसकी शिकायत सबसे पहले रजौन थनाध्यक्ष से करने के बाद बीते मंगलवार को घटना की लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. घटना सामने आने के बाद बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश को उचित करवाई करने के लिए गुहार लगाई है. वहीं एसपी ने त्वरित कारवाई करते हुए मामले की जांच की जिम्मेदारी बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी को सौंपी है. एसपी ने कहा कि आवेदन मिला है इसके आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि बाराहाट थानाध्यक्ष पर मारपीट का पहले भी आरोप लग चुका है. कुछ दिन पूर्व चोरी के आरोप में एक युवक के साथ थाना अध्यक्ष ने मारपीट की थी. Tags: Banka News, Bihar latest news, Bihar News, Bihar policeFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 14:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed