UP-बिहार यहां की गुंडई देखिए पार्सल में भेजी डेड बॉडी और फिर मांगी 13 करोड़
UP-बिहार यहां की गुंडई देखिए पार्सल में भेजी डेड बॉडी और फिर मांगी 13 करोड़
आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला को बिजली के समान के नाम पर एक व्यक्ति का शव डिलिवर हुआ. जिसके बाद घर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि पार्सल में महिला को ब्लैकमेल करने वाली चिट्ठी मिली. इसमें महिला से 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है.
उत्तर प्रदेश और बिहार क्राइम को लेकर कहने को बदनाम है. लेकिन दक्षिण के राज्य में रंगदारी की डिमांड ने न केवल पुलिसिया महकमे पर सवालिया निशान खड़ा किया है, बल्कि सरकार के भी होश उड़ा दिए हैं. एक पार्सल में महिला को बिजली के समान के नाम पर एक शख्स का शव मिला है. मामले यहीं नहीं थमा, पार्सल में महिला को शव के साथ एक चिठ्ठी भी मिली, जिसमें उससे 1.3 करोड़ की फिरौती मांगी गई.
दरअसल, आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक महिला उस समय सदमे में आ गई जब उसे एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था. यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव की है. बता दें कि नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था. समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं.
महिला ने निर्माण में मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से गुहार लगाई थी. समिति ने कथित तौर पर बिजली के उपकरण मुहैया कराने का वादा किया था. आवेदक को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी. गुरुवार रात एक व्यक्ति ने महिला के घर के दरवाजे पर एक बॉक्स दिया और उसे यह बताकर चला गया कि उसमें बिजली के उपकरण हैं.
समान डिलिवर होने के बाद महिला घर के काम में लग गई. थोड़ी देर के बाद तुलसी ने पार्सल खोला और उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई. इस पूरी घटना से उसका परिवार भी घबरा गया. इस पूरे मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की जांच की. पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. वहीं पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस के अनुसार, यह करीब 45 साल के पुरुष का शव है. पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह मामला हत्या का है. (आईएनएस से भी इनपुट)
Tags: Andhra paradeshFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed