गार्बेज उठाने नहीं आई गाड़ी तो गरमा गई राजनीति मेयर के घर हुआ कूड़ा-कूड़ा

कूड़े पर बवाल आंध प्रदेश के तिरुपति में स्थित कडप्‍पा में सामने आया. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मेयर के घर के बाहर टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने कूड़े के बैग फेंक दिया. जवाब में विधायक को अरेस्‍ट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया.

गार्बेज उठाने नहीं आई गाड़ी तो गरमा गई राजनीति मेयर के घर हुआ कूड़ा-कूड़ा
हाइलाइट्स तिरुपति के कडप्‍पा में कूड़े पर जमकर राजनीति हो रही है. मेयर के घर के बाहर टीडीपी के कार्यकर्ताओं ने कूड़ा फेंक दिया. वॉयएसआर कांग्रेस की तरफ से इस घटना पर करारा जवाब दिया गया. आंद्र प्रदेश के तिरुपति में इस वक्‍त सत्तारूढ़ टीडीपी और विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बीच गार्बेज वॉर यानी कचरा युद्ध चरम पर पहुंच गया है. मंगलवार को कडप्पा में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मेयर सुरेश बाबू के घर के बाहर स्थानीय टीडीपी कार्यकर्ताओं ने कचरे के बैग फेंक दिए. आरोप लगाया गया कि लोगों के घरों से कचरा समय पर नहीं उठाया जा रहा है, जिसके विरोध में यह एक्‍शन लिया गया है. उधर, वाईएसआर कांग्रेस के पार्षदों और कार्यकर्ताओं ने टीडीपी विधायक आर माधवी रेड्डी और टीडीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चिन्ना चौक पुलिस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया. टीडीपी विधायक माधवी रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस के मेयर सुरेश बाबू के बीच पिछले कुछ दिनों से कडप्पा शहर में कूड़े के ढेर को लेकर तीखी नोकझोंक चल रही है. कुछ दिन पहले ही एक प्रेस वार्ता में माधवी रेड्डी ने वाईएसआर कांग्रेस पर कूड़े के निपटान के संबंध में “गंदी राजनीति” करने का आरोप लगाया था. कहा गया कि इस सबके चलते कडप्पा के लोगों को अत्यधिक असुविधा हो रही है. आरोप लगाया गया कि मेयर सुरेश बाबू उन्हें और साथ ही टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बदनाम करने के लिए कचरा के निपटारे में बाधा पैदा कर रहे हैं. यह भी पढ़ें:- क्‍या वन्‍दे भारत से हमारी अहमियत कम? बीच सफर में हुई ट्रेन कैंसल, यात्री का छलका दर्द, रेलवे ने दिया ये जवाब मेयर के घर के बाहर फेंका कूड़ा टीडीपी विधायक ने यह भी चेतावनी दी कि अगर मेयर अपनी गंदी राजनीति बंद नहीं करते हैं, तो टीडीपी कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मेयर के घर के सामने कचरा डालने के लिए मजबूर होंगे. टीडीपी विधायक की चेतावनी का तुरंत जवाब देते हुए मेयर सुरेश बाबू ने सोमवार को कडप्पा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और माधवी रेड्डी पर कई आरोप लगाए. जिसके चलते टीडीपी कार्यकर्ता भड़क गए. मंगलवार की सुबह टीडीपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के एक समूह ने चिन्ना चौक जंक्शन से कचरे के बैग उठाए और उन्हें मेयर के आवास के सामने फेंक दिया. गिरफ्तारी की मांग कुछ ही देर बाद कडप्पा के मेयर ने वाईएसआरसीपी के पार्षदों और कार्यकर्ताओं के साथ चिन्ना चौक पुलिस स्टेशन के सामने विरोध प्रदर्शन किया और टीडीपी विधायक और अन्य कार्यकर्ताओं को उनके घर के सामने कचरा बैग फेंकने के लिए गिरफ्तार करने की मांग की. टीडीपी और वाईएसआरसीपी के बीच तनाव बढ़ने के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चिन्ना चौक पुलिस स्टेशन में अतिरिक्त बल भेजा गया. Tags: Andhra pradesh news, Tirupati newsFIRST PUBLISHED : August 27, 2024, 21:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed