कितने घंटे काम करना चाहिए आनंद महिंद्रा का नारायण मूर्ति L&T चेयरमैन को जवाब

Anand Mahindra News: वर्क-लाइफ बैलेंस पर आनंद महिंद्रा ने कहा कि काम के घंटे बढ़ाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि काम की क्वॉलिटी ज्यादा जरूरी है, ना कि काम करने के घंटे. उनका ये जवाब उस वक्त आया है, जब कुछ ही दिन पहले एलएंडटी के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की पैरवी की थी.

कितने घंटे काम करना चाहिए आनंद महिंद्रा का नारायण मूर्ति L&T चेयरमैन को जवाब