उदयपुर को अगले साल दीवाली पर मिलेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का बड़ा तोहफा!

Udaipur News : उदयपुर के लिए अगला साल बड़ी सौगात लेकर आ रहा है. अगर सबकुछ ठीकठाक और प्लान के मुताबिक रहा तो लेकसिटी को साल 2025 की दिवाली तक वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन मिल जाएगा. रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उदयपुर रेलवे स्टेशन के रिनोवेशन पर 354 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.

उदयपुर को अगले साल दीवाली पर मिलेगा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का बड़ा तोहफा!
उदयपुर. देश दुनिया के पर्यटन मानचित्र में खास जगह रखने वाले झीलों की नगरी उदयपुर सिटी के रेलवे स्टेशन की कायापलट करने का काम युद्ध स्तर पर चल है. रेलवे का दावा है कि स्टेशन की कायापलट का काम अगले साल दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर 2025 तक पूरा हो जाएगा. रेलवे लेक सिटी के रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने और इसके पुनर्विकास के लिए 354 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के साथ-साथ इसकी बिल्डिंग के निर्माण में मेवाड़ अंचल की झलक भी साफ तौर पर देखी जा सकेगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे की तरफ से राजस्थान के 85 स्टेशनों को री-कंस्ट्रक्ट किया जा रहा है. उनका दावा है कि इनमें यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसी कड़ी में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. स्टेशन पर यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाओं के साथ शॉपिंग की सुविधा भी मिलेगी. स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं इसके तहत स्टेशन के डिपार्चर ब्लॉक में क्लॉक रूम, पूछताछ, शौचालय, बैगेज स्कैनर, एक्सेस कंट्रोल गेट और कियोस्क बनाए जा रहे हैं. वहीं अराइवल ब्लॉक में टिकट काउंटर, शौचालय, पर्यटक सूचना केंद्र, एक्सेस कंट्रोल गेट, रेलवे कार्यालय, सीसीटीवी रूम, सर्वर रूम, बेबी केयर रूम, कुली कक्ष, टिकट काउंटर, पूछताछ, बैगेज स्कैनर और प्रीमियम रिटायरिंग रूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं. 40000 यात्री प्रतिदिन की क्षमता के हिसाब से डिजाइन किया गया है उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन को 40000 यात्री प्रतिदिन की क्षमता के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें विशाल रूफ प्लाजा और कॉनकोर्स होंगे जो दोनों तरफ की इमारतों और सभी प्लेटफार्म्स को आपस में जोड़ेंगे. प्लाजा में एक ही स्थान पर रिटेल शॉप, कैफेटेरिया, शॉपिंग सेंटर और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. यही नहीं इसमें 1000 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था भी होगी. एयरपोर्ट की तर्ज पर एग्जीक्यूटिव लाउंज, पर्यटक सूचना केंद्र और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी. प्लेटफॉर्म्स पर यात्रियों की सुविधा के लिए 20 लिफ्ट और 26 एस्केलेटर यानी स्वचालित सीढ़ियां लगाई जाएंगी.   एक साथ 600 कारें, 200 ऑटो रिक्शा पार्क हो सकेंगे उदयपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के प्लान में 11433 वर्गमीटर हिस्सा पार्किंग के लिए रखा गया है. इसमें एक साथ 600 कारें, 200 ऑटो रिक्शा और 270 दुपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे. रेलवे स्टेशन को भव्य, आकर्षक और आधुनिक बनाने के साथ-साथ इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा रहा है. इसके संचालन और मेंटेनेंस में कम ऊर्जा खपत वाले तौर-तरीकों वाली तकनीक को अपनाया जाएगा. इसके साथ ही इसमें ग्रीन बिल्डिंग सुविधाओं के अलावा सौर ऊर्जा, वेस्ट प्रोसेसिंग और रेनवाटर हार्वेस्टिंग जैसे संसाधन भी मौजूद होंगे. Tags: Indian Railway news, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 12:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed