Rajasthan: मध्यप्रदेश से उदयपुर आ रहा MDMA जैसा घातक ड्रग्स और हथियार! पुलिस ने खोली परतें

राजस्थान में मध्य प्रदेश से आ रहा है ड्रग्स और हथियार: मध्य प्रदेश के राजस्थान बॉर्डर से सटे इलाकों से ड्रग्स और अवैध हथियार (Drugs and weapons) प्रदेश में सप्लाई किये जा रहे हैं. उदयपुर में शनिवार को पकड़ा गया एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स और हथियार भी वहीं से आने की संभावना जताई जा रही है. इस मामले में पकड़ा गया आरोपी मध्य प्रदेश से सटे प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. आरोपी से हुई प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को इसके संकेत मिले हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Rajasthan: मध्यप्रदेश से उदयपुर आ रहा MDMA जैसा घातक ड्रग्स और हथियार! पुलिस ने खोली परतें
हाइलाइट्सउदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने शनिवार को पकड़ा एक आरोपी उदयपुर. उदयपुर जिले में ड्रग्स और हथियारों की सप्लाई (Drugs and weapons) मध्य प्रदेश से हो रही है. उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस की ओर से शनिवार रात को एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स और हथियार बरामदगी के मामले में पकड़े गये आरोपी से हुई प्रांरभिक पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है. पकड़ा गया आरोपी उदयपुर संभाग के ही प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है. प्रतापगढ़ मध्य प्रदेश से सटा हुआ है. मध्य प्रदेश के राजस्थान बॉर्डर से सटे हुये इलाकों में कुछ ऐसे गांव बताए जा रहे हैं जहां ड्रग और हथियारों के साथ नकली नोट बनाने के काम किए जाते हैं. प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम को शनिवार रात को मुखबिर के जरिए इसकी सूचना मिली थी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुये एक युवक को दबोचा था. पुलिस को उसकी कार से 330 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद हुई थी. वहीं आरोपी युवक के पास से दो पिस्टल, दो रिवाल्वर, 70 जिंदा कारतूस और 200-200 के कुल 20000 के नकली नोट भी बरामद किए गये थे. मध्य प्रदेश से सटे प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है आरोपी पुलिस ने जब युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम दीपेश पाटीदार बताया. दीपेश प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर थाना इलाके के कुलमीपुरा गांव का रहने वाला है. वह हाल में उदयपुर के प्रतापनगर इलाके में रह रहा है. दीपेश से बरामद की गई एमडीएमए ड्रग की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है. दीपेश पाटीदार से पूछताछ कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. हालांकि पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है लेकिन जानकारियां साझा नहीं कर रही है. पुलिस सप्लायर्स और खरीदारों का पता लगा रही है पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपेश यह अवैध सामान मध्य प्रदेश के राजस्थान से सटे इलाकों से लेकर आता है. उसके बाद वह ड्रग्स और हथियारों को उदयपुर शहर और गांव में बेचता है. सूचना के अनुसार दीपेश पहले भी ड्रग्स और हत्यारों को उदयपुर लाकर कई लोगों को बेच चुका है. ऐसे में पुलिस अब जिस जगह से ड्रग्स और अवैध हथियार लाये जा रहे हैं और जिन लोगों को यह सामान बेचा जा रहा है उन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. आरोपी युवक दीपेश से पूछताछ जारी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Drugs case, Illegal Weapons, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 16:12 IST