क्लास के बाद लेने आओ ट्यूशन: 15000 फीस सरकारी टीचर का फरमान!

सिरोही के सरकारी स्कूल नवीन भवन में भौतिक विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र जैन पर प्राइवेट ट्यूशन नहीं आने के दौरान 40 बच्चों को फेल करने का गंभीर आरोप लगा है. बच्चों के रिजल्ट आने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा और स्कूल में जमकर प्रदर्शन किया गया.

क्लास के बाद लेने आओ ट्यूशन: 15000 फीस सरकारी टीचर का फरमान!