Railway: त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत बांद्रा टर्मिनल समेत इन गाड़ियों की अवधि बढ़ाई

Railway News: अपने घर में त्योहार मनाने के चाहत के चलते इस सीजन में कई लोगों के लिए गाड़ियों में कंफर्म टिकट मिलना ही मुश्किल हो जाता है. इस सीजन को देखते हुए कोटा होकर जाने वाली दो जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की चलाने की अवधि फिर बढ़ाई गई है. इससे यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिल सके.

Railway: त्योहारी सीजन में यात्रियों को मिलेगी राहत बांद्रा टर्मिनल समेत इन गाड़ियों की अवधि बढ़ाई
हाइलाइट्सजानिए आने-जाने में किन स्टेशनों पर होगा गाड़ियों का ठहरावगाड़ियों के बारे में पूछताछ नं. 139 एवं ऑनलाइन भी ले सकते हैं जानकारी कोटा. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों (Rail passengers) की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोटा (Kota Station) होकर जाने वाली बांद्रा टर्मिनल (Bandra terminal) से इज्जतनगर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं 09005/09006 और मुंबई से काठगोदाम के मध्य चलने वाली गाड़ी सं 09075/09076 समर स्पेशल ट्रेनों (Summer special trains) की प्रस्तावित अवधि को एक बार पुनः बढ़ाने का निर्णय लिया है. रेलवे अधिकारियों के इस निर्णय से त्योहार के इस सीजन में अपने घर जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी. उन्हें अग्रिम आरक्षण के लाभ के साथ भीड़ से राहत मिलेगी. रेलवे प्रशासन ने गाड़ी सं. 09005 बांद्रा टर्मिनल से इज्जतनगर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार/रविवार, 09006 इज्जतनगर से बांद्रा टर्मिनल के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक शनिवार/सोमवार, 09075 मुम्बई से काठगोदाम के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक बुधवार, 09076 काठगोदाम से मुम्बई के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. Jodhpur: आजादी के 75 वर्षों बाद इस गांव को मिली सड़क, किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान इन गाड़ियों की प्रस्तावित अवधि को बढ़ाया इसके अलावा गाड़ी सं 09005 पहले 30 सितम्बर तक चलाया जाना प्रस्तावित था, जिसकी अवधि बढ़ाकर 27 नवम्बर कर दी गई है. इसी प्रकार गाड़ी सं 09006 पहले 01 अक्टूबर तक चलाया जाना प्रस्तावित था जिसकी अवधि बढ़ाकर 28 नवम्बर कर दी गई है. गाड़ी सं 09075 पहले 28 सितम्बर तक चलाया जाना प्रस्तावित था, जिसकी अवधि बढ़ाकर 23 नवम्बर कर दी गई है. इसी प्रकार गाड़ी सं 09076 पहले 29 सितम्बर तक चलाया जाना प्रस्तावित था, जिसकी अवधि बढ़ाकर 24 नवम्बर कर दी गई है. गाड़ियों का इन स्टेशनों पर होगा स्टापेज रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी सं 09005/09006 दोनों दिशाओ में कोटा मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी, हिण्डौन सिटी और बयाना स्टेशनों पर रुकेगी. इसी प्रकार गाड़ी सं 09075/09076 दोनों दिशाओ में कोटा मंडल के कोटा, गंगापुर सिटी , हिण्डौन सिटी और भरतपुर स्टेशन पर रूकेगी. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा रोहित मालवीय ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिए गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian railway, Indian Railway news, Kota news, Passenger trains, Railway Alert, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 09:38 IST