आंसुओं से भीग रही कोचिंग सिटी कोटा दिल को चीर देती है परिजनों की सिसकियां

Kota News : कोचिंग सिटी कोटा इन दिनों उदास है. आंसुओं में भिगी हुई है. पढ़ाई के तनाव में आकर सुसाइड करने वाले स्टूडेंट्स के परिजनों की सिसकियां कलेजे को चीर कर रख देती है. पढ़ाई के लिए आने वाले बच्चों के शव जब उनके परिजन लेकर जाते हैं तो देखने वालों की भी आंखें नम हो जाती है.

आंसुओं से भीग रही कोचिंग सिटी कोटा दिल को चीर देती है परिजनों की सिसकियां