NEET Result 2024: जोधपुर हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका जानें क्या कहा

Jodhpur News: NEET Result 2024 को लेकर देशभर में मचे बवाल के बाद अब जोधपुर हाईकोर्ट में भी इसको लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता केशव पारीक की ओर से वकील समर्पित गुप्ता ने इसे हाईकोर्ट में पेश किया है.

NEET Result 2024: जोधपुर हाईकोर्ट में दायर हुई जनहित याचिका जानें क्या कहा
जोधपुर. NEET UG परीक्षा 2024 को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर मुख्य पीठ में भी एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में परीक्षा की निष्पक्षता और अखंडता को लेकर सवाल उठाए गए हैं. इस परीक्षा के संचालन में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की भूमिका को चुनौती दी गई है. परीक्षा में 720 का पूरा स्कोर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर भी संदेह जताया गया है. याचिकाकर्ता केशव पारीक की ओर से वकील समर्पित गुप्ता ने यह याचिका पेश की है. याचिका में कहा गया है कि एक ही परीक्षा केंद्र के टॉपर्स की असामान्य रूप से संख्या इस परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाती है. ‘ग्रेस मार्क्स’ देने की विवादास्पद परंपरा को लेकर भी इस याचिका में सवाल उठाए गए हैं. इसमें परीक्षा में प्रणालीगत खामियों और हेरफेर की संभावनाएं जताई गई है. इस याचिका के जरिये केंद्र सरकार के हेल्थ एंड फैमेली वेलफेयर सचिव, केंद्रीय शिक्षा विभाग के सचिव, NTA डायरेक्टर और नेशनल मेडिकल कमीशन के सचिव को पक्षकार बनाया गया है. ये दिए गए हैं तर्क याचिका में तर्क दिए गए हैं कि ये मुद्दे सामूहिक रूप से उम्मीदवारों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं. इसमें समानता का अधिकार, निष्पक्ष व पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया और अनुचित हस्तक्षेप या भेदभाव के बिना अपने चुने हुए करियर पथ को आगे बढ़ाने का अधिकार शामिल है. परीक्षा के परिणामों की गणना के लिए उपयोग में ली जाने वाली पद्धति और ग्रेस मार्क्स देने के मानदंड में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए परिणामों के पुनर्मूल्यांकन की मांग की गई है. पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा के परिणाम के बाद से ही पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है. परीक्षा में अनियमितता और ग्रेस मार्क्स देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की जा चुकी हैं. परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में भी गदर मचा हुआ है. इसके परिणाम को लेकर देशभर से शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट में भी आज इस मामले को लेकर सुनवाई हो रही है. Tags: Jodhpur High Court, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed