राजस्थानी परंपरा बचाने की मुहिम बुजुर्गों को तिलक कर पगड़ी-धोती भेंट
Unique campaign to save Rajasthani tradition : राजस्थान की पारंपरिक पगड़ी और धोती–कुर्ता की बदलती जीवनशैली में धीरे-धीरे होता गायब प्रचलन अब फिर से जीवन पा रहा है. झुंझुनूं जिले की अजाडी कलां ग्राम पंचायत में आयोजित एक अनूठी सांस्कृतिक पहल के तहत 21 बुजुर्गों को पगड़ी और पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर सम्मानित किया गया, ताकि युवाओं में संस्कृति के प्रति गर्व और जुड़ाव बढ़े.