पैंथर ने अस्पताल में घुसकर मचाई धमाचौकड़ी अजगर पहुंचा आरएसी की चौकी
पैंथर ने अस्पताल में घुसकर मचाई धमाचौकड़ी अजगर पहुंचा आरएसी की चौकी
Rajasthan News : जयपुर के समीप स्थित चौमू के एक प्राइवेट अस्पताल में पैंथर घुस जाने से वहां दहशत फैल गई है. वहीं बूंदी में आरएसी की चौकी अजगर देखकर जवानों के होश उड़ गए. अजगर को पकड़ लिया गया है लेकिन पैंथर को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
जयपुर. राजस्थान में इन दिनों वन्य जीवों खासकर पैंथर और टाइगर्स ने आबादी वाले इलाकों का रुख कर रखा है. जयपुर के चौमू में तो एक पैंथर रात के अंधेरे में प्राइवेट अस्पताल में पहुंच गया. गनीमत रही कि वह मरीजों के वार्ड की तरफ नहीं गया. वह अब अस्पताल से निकलकर आसपास ही कहीं डेरा जमाए हुए बैठा है. पैंथर को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं बूंदी जिले में एक अजगर पुलिस चौकी में जा घुसा. उसे पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.
जानकारी के अनुसार चौमूं में एक पैंथर शुक्रवार रात को धमोड अस्पताल में घुस गया. वह अस्पताल में मरीजों के खाली पड़े पलंगों पर धमाचौकड़ी करता हुआ नजर आया. पैंथर की यह धमाचौकड़ी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शनिवार को सुबह अस्पताल प्रबंधन में जब सीसीटीवी कैमरे में पैंथर को देखकर वहां हड़कंप मच गया. अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों ने वन विभाग और पुलिस को सूचित किया.
पुलिस और वन विभाग की टीम जुटी है पैंथर की तलाश में
इस पर वे पैंथर को पकड़ने के लिए वहां पहुंचे. पुलिस और वन विभाग की टीमों ने उसे अस्पताल में खोजने का प्रयास किया. लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया. फिर भी ऐहतियात के तौर पर अस्पताल को खाली करा लिया गया. पैंथर की तलाश में जुटी टीमों का मनाना है कि वह अस्पताल से निकल गया है लेकिन आसपास ही कहीं डेरा डालकर बैठा है. फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.
आरएसी की मीराबाग चौकी में घुसा अजगर
दूसरी तरफ बूंदी जिले में एक लंबा चौड़ा अजगर शुक्रवार को आरएसी की मीराबाग चौकी में जा घुसा. चौकी में अजगर देखकर वहां आरएसी के जवानों में हड़कंप मच गया. बाद में तत्काल स्नैक कैचर युधिष्ठिर मीणा को सूचना देकर वहां बुलाया गया. मीणा ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. तब जाकर आरएसी के जवानों ने राहत की सांस ली. बीते दिनों राजसमंद में आबादी क्षेत्र में आए दो पैंथर को पकड़ा गया था. वहीं रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से एक टाइगर निकलकर अलवर जिले के गांव में पहुंच गया था.
(इनपुट- हीरालाल सैन एवं चैन सिंह तंवर)
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Wildlife departmentFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 14:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed