राजस्थान की बॉलर बिटिया सुशीला मीणा पर RCA ने उंडेला प्यार ले लिया गोद

Jaipur News: फास्ट बॉलर जहीर खान सरीखी तेज गेंदबाजी के एक्शन को लेकर सोशल मीडिया की सनसनी बनी राजस्थान के प्रतापगढ़ की बॉलर बिटिया सुशीला मीणा अब क्रिकेट जगत में नई ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार है. राजस्थान क्रिक्रेट अकादमी ने सुशीला को गोद लेने का ऐलान किया है.

राजस्थान की बॉलर बिटिया सुशीला मीणा पर RCA ने उंडेला प्यार ले लिया गोद
जयपुर. राजस्थान के सरहदी जिले प्रतापगढ़ के धरियावद जैसे ठेठ ग्रामीण और आदिवासी इलाके की बालिका सुशीला मीणा आजकल अपने बॉलिंग एक्शन के कारण देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान जैसे एक्शन की वजह से महान क्रिकेटर सचिन तेंद़ुलकर ने सुशीला का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया था. इन चर्चाओं के बीच रविवार को सुशीला को राजस्थान सरकार की ओर से सपरिवार जयपुर बुलाया गया. यहां सवाई मानसिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कानून मंत्री जोगाराम पटेल और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा की मौजूदगी में सुशीला को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से गोद लेने का ऐलान किया गया. इस दौरान सुशीला को नया क्रिकेट किट भी गिफ्ट किया गया. अब सुशीला के खाने पीने, रहने और पढ़ने के साथ उसे उच्च गुणवत्ता के क्रिकेट को सिखाने की सारी जिम्मेदारी राजस्थान क्रिकेट एकेडमी की होगी. जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में सुशीला खुशी के इन पलों में काफी खुश नजर आई. उसने बड़े होकर देश के लिए क्रिकेट खेलने का संकल्प लिया. इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने उसके साथ क्रिकेट खेला. सुशीला ने बॉलिंग की और मंत्री राठौड़ ने उन पर शॉट लगाए. जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें बिटिया से क्लीन बोल्ड होकर हम सब जीत गए#राजस्थान #Rajasthan #Sports #Happiness #Cricket pic.twitter.com/VFrezO92GT — Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 6, 2025

हर क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को मौका देना जरूरी है
समारोह में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस तरह युवा प्रतिभाओं को मौका देना जरूरी है. सुशीला के टेलेंट को किसी वीडियो के वायरल होने की जरूरत नहीं थी. इसकी मेहनत लगन काफी सराहने वाली है. हमें ऐसी सभी प्रतिभाओं को खोजना है और संवारना है. उन्होंने कहा कि RCA ने सुशीला मीणा को गोद लिया है. इसके लिए आरसीए का धन्यवाद. सुशीला के माता पिता की भी तारीफ होनी चाहिए. सभी मां बाप के लिए को अपने बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना जरूरी है.

खेल मंत्री बोले ऐसे युवाओं को आगे लाएं जो तेज दौड़ते हों
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान छोटा राज्य नहीं है. फिर भी देश की टीम में हमारे खिलाड़ी कम हैं. हमें कोशिश करनी होगी कि राष्ट्रीय टीम में नेतृत्व बढ़े. इसके लिए हम सलेक्शन में सिर्फ मैरिट को महत्व देते हैं. कोई भी कभी भी किसी के सलेक्शन के लिए सिफारिश के कॉल नहीं करता. आगे भी हमें टेलेंट हंट चलना होगा. राजस्थान में दुनिया का सबसे तेज बॉलर खोजों अभियान हर जिले में शुरू करो. सबसे अच्छा बल्लेबाज खोजों ताकि हमारा प्रतिनिधित्व बढ़े. ऐसे युवाओं को ज्यादा मौका दो जो तेज दौड़ते हों. हर प्रतिभा को खोजो ताकि हम 100 मीटर का गोल्ड ओलम्पिक में जीतकर दिखाएं.

तेंदुलकर ने सुशीला की जहीर खान के एक्शन से तुलना की है
सुशीला मीणा का नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया था जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी. सचिन तेंदुलकर ने सुशीला के गेंदबाजी एक्शन की सराहना की थी और इसे बेहद प्रभावशाली बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर गेंदबाज जहीर खान के एक्शन से तुलना करते हुए कहा था कि सुशीला के एक्शन में जहीर खान की झलक दिखती है. इस ट्वीट के बाद सुशीला की लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि हुई और वह भारतीय क्रिकेट जगत के आकर्षण का केंद्र बन गईं.

स्कूल टीचर ईश्वर मीणा ने सुशीला को क्रिकेट सिखाया है
सुशीला मीणा प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के एक छोटे से गांव की रहने वाली है. वहां क्रिकेट की कोई खास सुविधाएं नहीं है. फिर भी सुशीला ने अपने जज्बे और मेहनत से क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है. उनके स्कूल टीचर ईश्वर मीणा ने उन्हें क्रिकेट सिखाया है. उससे सुशीला ने यह सफलता पाई है. कई मंत्री, विधायक और सेलिब्रिटी भी उनकी हौसला अफजाई कर चुके हैं.

Tags: Big news, Cricket news, Rajyavardhan singh rathore, Sachin teandulkar, Sports news