राजस्थान: जयपुर में हनीट्रेप गैंग पकड़ी उदयपुर में फूड पॉइजनिंग से 2 की मौत
राजस्थान: जयपुर में हनीट्रेप गैंग पकड़ी उदयपुर में फूड पॉइजनिंग से 2 की मौत
Rajasthan News: जयपुर पुलिस ने हनीट्रेप गैंग का खुलासा कर एक महिला समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उदयपुर में फूड पॉइजनिंग से दो लोगों की मौत हो गई. करौली में सर्राफा व्यापारी से तीन लाख रुपये लूट लिए गए. वहीं बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस की पावर कार फेल हो गई.
जयपुर. राजधानी जयपुर में पुलिस ने हनी ट्रेप कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाली गैंग पकड़ी है. गैंग में शामिल एक महिला और उसके पांच साथियों को पकड़ा गया है. आरोपियों ने पहले एक व्यक्ति को हनी ट्रेप में फंसाया. फिर उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. आरोपियों ने हनी ट्रेप के शिकार ओमप्रकाश को बंधक बनाकर उसके रिश्तेदारों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस गैंग को पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों में पृथ्वीराज बावरिया, रूपसिंह मीणा, प्रधान मीणा, विनोद बावरिया, नंछू बावरिया और शर्मिला शामिल हैं.
उदयपुर में फूड पॉइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. वहां फूड पॉइजनिंग से दो लोगों की मौत हो गई और कई बीमार हो गए. फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए लोग सावन क्यारा गांव में विवाह समारोह से पूर्व आयोजित भोज में खाना खाने के लिए गए थे. वहां खाना खाने के बाद करीब दो दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई. बाद में उनको कोटड़ा इलाके के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनमें से दो की मौत हो गई.
दौसा में रात को धधका 220KV ग्रिड स्टेशन
दौसा में भीषण गर्मी के चलते सोमवार रात को 220KV ग्रिड सब स्टेशन में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना पर विद्युत निगम के कई अधिकारी वहां पहुंचे. ग्रिड में आग लगने से दौसा शहर, नांगल राजावतान और तूंगा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई. इसके कारण दौसा शहर की करीब 45 मिनट तक अंधेरे में डूबा रहा.
दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुए दो हादसे
दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर फिर से दो हादसे हो गए. ये दोनों हादसे नांगल राजावतान थाना इलाके में हुए. पहले हादसे में एक कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे हादसे में दो ट्रकों में आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई.
जयपुर से लापता हुआ बालक, अपहरण की आशंका
जयपुर में टोंक रोड से सोमवार को एक साल का बालक गायब हो गया था. बच्चे के माता-पिता ने बच्चे के अपहरण की आशंका जताई है. बच्चे के माता-पिता टोंक रोड पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर मजदूरी करते हैं. वे अपने बेटे को फ्लाई ओवर के नीचे बच्चों के पास छोड़कर गए थे. यह परिवार मध्यप्रदेश का रहने वाला है. एयरपोर्ट थाना पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है.
उदयपुर में जीप और बाइक भिड़े, तीन की मौत
उदयपुर जिले के झाड़ोल में जीप और बाइक के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद बाइक में आग लग गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. हादसा फलासिया थाना इलाके में हुआ.
उदयपुर के मेडिकल कॉलेज पार्क में युवक ने लगाई फांसी
उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज के पार्क में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक का शव पार्क पेड़ से लटका मिला. पार्क में शव लटका देखकर लोग सन्न रह गए. उसके बाद हाथीपोल थाना पुलिस ने शव को वहां से उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया. युवक की पहचान भीलवाड़ा निवासी बद्रीलाल जाट के रूप में पहचान हुई है. उसकी पत्नी का महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
करौली में सर्राफा व्यापारी से लूटे तीन लाख
करौली में सर्राफा व्यापारी का अपहरण कर उससे तीन लाख रुपये की नगदी और ज्वेलरी लूट ली गई. आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट भी की. उसे घायल हालात में करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात का शिकार हुआ सर्राफा व्यापारी पवन चौबे पाड़ा का रहने वाला है. करौली कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
टोंक में सड़क पर दौड़ता ट्रक बना आग का गोला
टोंक जिले के टोडारायसिंह में हाइवे पर चलते एक ट्रक में अचानक आग लग गई. चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. उसके बाद पूरा ट्रक आग का गोला बन गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. हादसा मालपुरा- केकड़ी स्टेट हाईवे पर कोटड़ी के पास हुआ.
अवध आसाम एक्सप्रेस की पावर कार हुई फेल
बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस की पावर कार फेल हो गई. जेनरेटर नहीं चलने ट्रेन में पावर की सप्लाई नहीं हुई. इसके कारण ट्रेन के सभी एयर कंडीशनर बंद हो गए और लाइट भी नहीं जल पाई. इससे परेशान हुए यात्रियों ने वहां हंगामा मचा दिया. इसके चलते ट्रेन देरी से रवाना हुई. इस दौरान चैकिंग स्टाफ ने यात्रियों के लिए पानी की व्यवस्था की.
Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 09:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed