राजस्थान: मकराना में 6 साल की बच्ची से रेप राजसमंद में 3 युवकों की मौत

Rajasthan News: राजस्थान एक फिर रेप की बड़ी वारदात से दहल उठा है. रेप की यह वारदात मकराना इलाके में हुई है. यहां एक युवक 6 साल की मासूम बच्ची से रेप कर फरार हो गया. पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं राजसंमद में हुए बड़े हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.

राजस्थान: मकराना में 6 साल की बच्ची से रेप राजसमंद में 3 युवकों की मौत
जयपुर. राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. डीडवाना के मकराना में एक युवक 6 साल की मासूम बच्ची से रेप की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. रेप पीड़िता मकराना के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. रेप की यह खौफनाक वारदात मकराना के भाटीपुरा इलाके में हुई. वहीं राजसमंद में बड़ा हो गया. कोटा में गर्मी से नवजातों की मौत की खबर भी चर्चा में है. राजसमंद के केलवाड़ा में मंगलवार को बड़ा अमंगल हो गया. वहां दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को किया उदयपुर रेफर किया गया है. यह हादसा केलवाड़ा थाना इलाके के लखावतों का गुड़ा गांव के पास हुआ. बीकानेर में कैसिनो पर पुलिस ने मारा छापा बीकानेर में पुलिस ने अवैध कैसिनो पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वहां से 8 कैसिनो मशीनें और 42 हजार रुपये की राशि बरामद की है. इसके साथ ही वहां से दाव लगाते 6 जुआरी भी गिरफ्तार किए गए हैं. यह कार्रवाई शहर के रामपुरा मेन मार्केट में की गई है. यह कैसिनो कांग्रेस नेता दीपक अरोड़ा के ऑफिस में चल रहा था. मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने यह कार्रवाई की. अजमेर में कुएं में मिला 15 साल के बच्चे का शव अजमेर के नसीराबाद इलाके में शिवसागर तालाब में स्थित कुएं से करीब 15 साल के बच्चे का शव बरामद हुआ है. कुएं में बच्चे के लाश की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर नसीराबाद मोर्चरी में पहुंचाया है. शव दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. जयपुर में 36 हजार किलो मसाले सीज जयपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रीयल इलाके में स्थित अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज पर छापा मारकर वहां रखा 36 हजार किलो मसाला सीज किया है. इन मसाले के मिलावटी होने का संदेह है. यहां नियमों की अवहेलना करते हुए थोक में मसाले पिसवाकर बिना लेबल के खुले में बेचने का भी तथ्य भी सामने आया है. अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई. कोटा में दो नवजात बच्चों की मौत कोटा में सुकेत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो नवजात बच्चों की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि वार्ड में कूलर नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में बच्चों की मौत हो गई. बीसीएमओ डॉ. रईस खान ने गर्मी की वजह से मौत होने से इनकार किया है. बच्चों के मौत के कारणों की जांच के लिए डॉक्टर्स की टीम गठित की गई है. हनुमानगढ़ में खेत में मिली दो प्राचीन मूर्तियां हनुमानगढ़ जिले में एक किसान को खेत में काम करते समय दो प्राचीन मूर्तियां मिली. ये मूर्तियां जमीन में दबी हुई थी. दोनों प्राचीन मूर्तियां भगवान महावीर की हैं. खेत में हल जोतते समय किसान भूप बुडानिया को ये मूर्तियां मिली. इसकी सूचना पर गोगामेड़ी पुलिस वहां पहुंची और दोनों मूर्तियों को अपने कब्जे में ले लिया. ऊर्जा मंत्री पहुंचे जयपुर डिस्कॉम कॉल सेंटर प्रदेश के उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने मंगलवार को जयपुर डिस्कॉम के केन्द्रीकृत कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण किया. ऊर्जा मंत्री ने खुद उपभोक्ता की शिकायत कॉल अटेंड की. उन्होंने गर्मी में उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों को पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से समाधान करने के निर्देश दिए. सांचोर में पुलिस ने किया तस्करों के मकानों को किया फ्रिज सांचोर जिले में पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दो तस्करों की संपत्ति को फ्रिज कर दिया है. एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 F(1) के तहत तस्करों की संपत्ति को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है. इनमें सांचौर जिले के दाता गांव के निवासी तस्कर भभूताराम और जेताराम बिश्नोई के मकानों को फ्रिज किया गया है. चित्तौड़गढ़ में छत से गिरने से बच्चे की मौत चित्तौड़गढ़ जिले में 6 साल का मासूम बच्चा मंगलवार को अपने घर की पहली मंजिल पर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक वह नीचे गया. गिरते ही बच्चे की मौत हो गई. यह खौफनाक हादसा बेंगू कस्बे में बड़ी मस्जिद के पास हुआ. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 08:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed