जयपुर ने रचा इतिहास: देश में पहली बार सरकारी मेडिकल संस्थान में हुआ ओडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट

जयपुर के एमएमएस अस्पताल ने रचा इतिहास: राजस्थान ने चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) में 14 साल की बालिका का ओडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट का सफल ऑपरेशन (auditory brainstem implant) किया गया है. एसएमएस अस्पताल देश का पहला ऐसा सरकारी चिकित्सा शिक्षण संस्थान बन गया जहां इसका सफल ऑपरेशन किया गया है. शनिवार को किया गया यह ऑपरेशन 6 घंटे तक चला.

जयपुर ने रचा इतिहास: देश में पहली बार सरकारी मेडिकल संस्थान में हुआ ओडिट्री ब्रेनस्टेम इंप्लांट
जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Mansingh Hospital) ने फिर नया इतिहास रचा है. एसएमएस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में भर्ती मरीज के ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इम्पलांट (auditory brainstem implant) का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया है. यह ऑपरेशन राजस्थान और देश के किसी भी सरकारी चिकित्सा शिक्षण संस्थान में पहली बार किया गया है. चिकित्सकों के मुताबिक ऑडिट्री ब्रेन स्टेम इम्पलांट एक आधुनिक विधतिय उपकरण है. इसको कान के पिछे की हड्डी से होते हुए दिमाग के भीतरी हिस्से में स्थापित किया जाता है. यह उन मरीजों में लगाया जाता है जिनमें सुनाई देने के कान के आंतरिक अंग काम नहीं कर पाते. जयपुर में हुआ यह ऑपरेशन छह घंटे तक चला. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने शनिवार को फिर से नया कीर्तिमान रचा है. राजस्थान में पहली बार किसी मरीज का ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इम्पलांट किया गया है. 14 साल की बालिका के दिमाग में संक्रमण के बाद सुनने की क्षमता खत्म हो गई थी. थोड़े समय में उसका बोलना भी बंद हो गया था. सवाई मानसिंह चिकित्सालय के चिकित्सकों ने परीक्षण करके यह पाया कि ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इम्पलांट के अलावा अन्य किसी विधि से उसका इलाज संभव नहीं है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज की सफलता के आयामों में नया अध्याय जुड़ा मरीज के पिता ने राज्य सरकार से इलाज की गुहार की. हाल ही में एसएमएस अस्पताल के 2 वरिष्ठ चिकित्सक न्यूरो सर्जन डॉ.अचल शर्मा और ईएनटी के प्रोफेसर डॉ. मोहनीश ग्रोवर को इसी साल की शुरुआत में ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इम्पलांट के प्रशिक्षण के लिए चेन्नई भेजा गया था. उसके बाद शनिवार को एसएमएस अस्पताल में ऑडिट्री ब्रेनस्टेम इम्पलांट के ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. इस ऑपरेशन में चैन्नई से आए चिकित्सकों का भी सहयोग रहा. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा ने चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि इस ऑपरेशन के साथ ही एसएमएस मेडिकल कॉलेज की सफलता के आयामों में एक नया अध्याय जुड़ गया है. निरोगी राजस्थान योजना के तहत हुआ निशुल्क ऑपरेशन बच्ची के इलाज के लिए मरीज के परिजन काफी समय से परेशान हो रहे थे. ये ऑपरेशन देश में सिर्फ चैन्नई और हैदराबाद में ही होता है और वहां खर्चा भी ज्यादा आता है. शुरुआत में मरीज के परिजनों ने इलाज के लिए क्राउड फंडिंग के जरिये 15 लाख रुपये एकत्रित भी कर लिए थे. लेकिन अब राज्य सरकार की निरोगी राजस्थान योजना के तहत उसका निशुल्क ऑपरेशन हो चुका है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Latest Medical news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 09:37 IST