LIVE: बीजेपी के गढ़ जयपुर को भेदने की जुगत में कांग्रेस क्या सफल होगी रणनीति

Jaipur Chunav Result 2024 LIVE: दुनियाभर में पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर बीजेपी का गढ़ रहा है. यहां बीजेपी ने इस बार अपनी साधारण कार्यकर्ता मंजू शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ को भेदने के लिए अपने दिग्गज नेता प्रताप सिंह खाचरियावास पर दांव खेला है.

LIVE: बीजेपी के गढ़ जयपुर को भेदने की जुगत में कांग्रेस क्या सफल होगी रणनीति
जयपुर. जन-जन के आराध्य देव गोविंददेव जी की नगरी जयपुर का अपना एक अलग धार्मिक महत्व है. देशभर में छोटी काशी के रूप में पहचाने जाने वाला ‘जैपर’ हमेशा से बीजेपी का गढ़ रहा है. हवामहल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट और आमेर फोर्ट की नगरी जयपुर दुनिया के बेस्ट टूरिस्ट शहरों में शामिल है. वर्ल्ड हेरिटेज सिटी जयपुर में अब तक हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी का दबदबा रहा है. बीजेपी ने यहां इस बार अपनी साधारण कार्यकर्ता मंजू शर्मा को जयपुर शहर के चुनाव की कमान दी है. वहीं कांग्रेस ने उनका मुकाबला करने के लिए अपने हैवीवेट प्रत्याशी एवं गहलोत सरकार में काबिना मंत्री रहे तेज तर्रार नेता प्रताप सिंह खाचरियावास को आगे किया है. जयपुर को लेकर बीजेपी हमेशा आश्वस्त रहती है. हालांकि बीच-बीच में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का झंडा बुलंद करती रही है. लेकिन वह अपनी सफलता को यहां दोहरा नहीं पाती है. जयपुर लोकसभा सीट इस बार चुनावों में इसलिए भी चर्चित रही थी क्योंकि कांग्रेस ने यहां अपना उम्मीदवार बदल दिया था. कांग्रेस ने इस सीट से पहले सुनील शर्मा को टिकट दिया था. कांग्रेस ने जयपुर में बदल दिया था टिकट सुनील शर्मा जयपुर डॉयलाग से जुड़े हुए और इसके फाउंडर पूर्व आईएएस संजय दीक्षित हैं. इस मंच को हिंदूवादी विचारों को आगे बढ़ाने वाला मंच माना जाता है. टिकट घोषित होने पर बवाल मचा तो कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी बदलकर प्रताप सिंह खाचरियावास को थमा दिया. इस बीच काफी ड्रामेबाजी हुई. इस मसले को लेकर कांग्रेस घिर भी गई थी. चुनावी मुकाबले में प्रताप सिंह बीजेपी के राम के सामने खाटूश्याम को ले आए. बीजेपी’ राम-राम’ तो कांग्रेस ‘श्याम-श्याम’ जपती रही प्रताप सिंह खाचरियावास ने हर रैली और सभा में इस लाइन को दोहराया कि ‘हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा’. बीजेपी के जयपुर गढ़ को घेरने के लिए कांग्रेस यहां सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी लेकर आई. इन दोनों नेताओं की राजस्थान में लोकसभा चुनावों में पहली सभा जयपुर में ही हुई. वह रैली कितना असर छोड़ पाई यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन बीजेपी जहां ‘राम-राम’ जपती रही वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह ‘श्याम-श्याम’ जपते रहे. रामचरण बोहरा ने साल 2019 में जीत का अंतर बढ़ा लिया था साल 2019 चुनावों के परिणामों पर नजर डालें तो यहां बीजेपी के रामचरण बोहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को खासे बड़े अंतर से हराया था. साल 2019 के चुनावों में बोहरा को 924065 वोट मिले थे. उन्होंने ज्योति को 430626 मतों से शिकस्त दी थी. उनका वोट 63.44 शेयर रहा था. जयपुर में बोहरा का वोट शेयर साल 2014 के मुकाबले बढ़ गया था. यहां कांग्रेस ने अंतिम बार 2009 में जीत दर्ज कराई थी. उस समय कांग्रेस के महेश जोशी ने यहां कांग्रेस की जीत का झंडा बुलंद किया था. उसके बाद से वह जयपुर को फतह करने का प्रयास ही कर रही है. Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 06:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed