जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फीकी पड़ी चमक यात्री भार में फिसलकर देश 13वें नंबर पर पहुंचा

Jaipur Airport condition deteriorated: जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार रद्द होती फ्लाइट्स और उड़ान में होने वाली देरी का खामियाजा सामने आ गया है. एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) की ओर से जारी ताजा आंकडों में जयपुर एयरपोर्ट यात्री भार के मामले में देशभर में फिसलकर 13वें पायदान पर पहुंच गया है.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फीकी पड़ी चमक यात्री भार में फिसलकर देश 13वें नंबर पर पहुंचा
हाइलाइट्सयात्री भार के मामले में दिल्ली है नंबर वन परदूसरे नंबर पर मुंबई और तीसरे स्थान पर बेंगलुरू ने बनाई जगहपांच साल पहले जयपुर एयरपोर्ट देश में कई कैटेगरी में नंबर वन था जयपुर. राजस्थान के सबसे बड़े जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) की रौनक लगातार फीकी होती जा रही है. एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (Airport Authority of India) की ओर से जारी ताजा आंकडों पर नजर डालें तो जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्री भार के मामले में फिसलकर देश में 13वें पायदान पर पहुंच गया है. दिल्ली एयरपोर्ट अभी भी नंबर 1 पर बना हुआ है. मुंबई दूसरे नंबर पर है. जबकि तीसरे नंबर पर बेंगलुरू ने अपनी जगह बनाई है. दूसरी तरफ जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग लगातार पिछड़ती जा रही है. AAI यानि एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने यात्रीभार के लिहाज सितंबर महीने से जुड़ी देश के सभी एयरपोर्ट की रिपोर्ट जारी की है. इन आंकड़ों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट की हालत लगातार खराब होती हुई नजर आ रही है. आज से पांच साल पहले देश में कई कैटेगरी में जयपुर एयरपोर्ट ने नंबर वन का मुकाम हासिल किया था. लेकिन अब यह फिसलते हुए 13वें नंबर पर पहुंच गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रीभार घटकर प्रतिदिन 11 हजार पर पहुंच गया है. जयपुर एयरपोर्ट अब श्रीनगर जैसे छोटे एयरपोर्ट के बराबर आ खड़ा हुआ है. यात्री भार के लिहाजा से यह अन्य एयरपोर्ट की स्थिति यात्री भार के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट टॉप व्यस्त एयरपोर्ट्स की सूची में लगातार पिछड़ता जा रहा है. सितंबर में दिल्ली एयरपोर्ट पर 50.71 लाख यात्री भार रहा. मुंबई एयरपोर्ट पर यह आंकड़ा 33.28 लाख रहा. बेंगलूरु में 24.06 लाख, हैदराबाद में 16.25 लाख, चेन्नई में 14.88 लाख, कोलकाता में 13.61 लाख और अहमदाबाद में 7.79 लाख रहा. उसके बाद कोचीन में यात्री भार 7.54 लाख, गोवा में 6.30 लाख, पुणे में 5.82 लाख, लखनऊ में 3.86 लाख, गुवाहाटी में 3.48 लाख और जयपुर यह महज 3.33 लाख रहा. जयपुर यात्री भार के मामले में देश में 13वें स्थान पर है. उसके बाद श्रीनगर का 14वां स्थान रहा. वहां 3.15 लाख यात्री भार रहा. फ्लाइट देरी से चलना और रद्द होना अब आम बात हो गई है जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट देरी से चलना और रद्द होना अब आम बात हो गई है. रोज फ्लाइट के रद्द होने की वजह से भी जयपुर एयरपोर्ट की रैकिंग पिछड़ रही है. जयपुर एयरपोर्ट पर 2 से 4 फ्लाइट्स के यात्रियों को रोजना परेशान होना पड़ता है. क्योंकि वो घंटों खड़े होकर अपनी उन फ्लाइट्स का इंतजार करते हैं जो कि देरी से चल रही होती हैं. रिपोर्ट की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट को जल्दी ही अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा. एयरपोर्ट को पैसेंजर फ्रेंडली फिर से बनाना होगा. हालात अगर ऐसे ही बने रहे तो आने वाले आंकड़ों में जयपुर 13 वें नंबर से भी फिसल सकता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Airport, Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 12:19 IST