जयपुर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू

Jaipur Airport Breaking News: महज तीन के दिन भीतर जयपुर एयरपोर्ट को आज एक बार फिर से बम से उड़ाने धमकी दी गई. एयरपोर्ट प्रबंधन को यह धमकी मेल के जरिए सुबह पौने दस बजे दी गई है. धमकी भरा मेल आने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जानें सबकुछ.

जयपुर एयरपोर्ट को फिर से मिली बम से उड़ाने की धमकी सर्च ऑपरेशन हुआ शुरू
जयपुर. जयपुर एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी में विमान में भी 3 एक्सप्लोसिव प्लांट करने की बात कहते हुए चेताया गया है. एयरपोर्ट प्रबंधन को यह धमकी आज सुबह 9:45 बजे मेल के जरिए दी गई है. इसमें ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन पर हड़कंप मच गया. धमकी देने वाले ने खुद का नाम Terrorizers111 नाम बताया है. तीन दिन पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी भरा मेल आने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. सीआईएसएफ और राजस्थान पुलिस ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक देश के कई एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल मिला है. अगरतला, श्रीनगर, चंडीगढ़ और वाराणसी एयरपोर्ट प्रबंधन को भी इस तरह के मेल भेजे जाने की सूचना मिली है. इस मेल में एयरपोर्ट्स पर बम प्लांट करने की धमकी दी गई है. . Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 11:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed