PCC में उम्मीदों की जनसुनवाई! तबादलों को लेकर मची है मारामारी भीड़ देखकर खुश हो रही कांग्रेस

राजस्थान पीसीसी के जनता दरबार में उमड़ रही भीड़: कांग्रेस (Congress) की ओर से में सप्ताह में तीन दिन जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में लगाये जाने वाले जनता दरबार (Public hearing) में उमड़ रही भीड़ को देखकर पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बांछें खिली हुई हैं. उनका कहना है कि ये सरकार पर जनता के विश्वास का ही नतीजा है कि लोग समस्याओं के समाधान के लिये यहां बेहिचक आ रहे हैं. कांग्रेस और सरकार का भी प्रयास है कि लोगों के ज्यादा से ज्यादा तथा जल्दी से जल्दी काम हो.

PCC में उम्मीदों की जनसुनवाई! तबादलों को लेकर मची है मारामारी भीड़ देखकर खुश हो रही कांग्रेस
जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय (Rajasthan Pradesh Congress Committee) में आयोजित हो रही जनसुनवाई (Public hearing) में फरयादियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इनमें सबसे ज्यादा आवेदन तबादलों को लेकर आ रहे हैं. जनता दरबार में उमड़ रही भीड़ को देखकर कांग्रेस और मंत्री खुश हो रहे हैं. उनका कहना है कि यह लोगों का सरकार के प्रति विश्वास है कि उनकी समस्याओं का सही ढंग से समाधान होगा. इसके लिये वे बड़ी उम्मीदों के साथ यहां आ रहे हैं. कांग्रेस और सरकार का भी प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाये. दरअसल पीसीसी की ओर से सप्ताह के शुरुआती तीन दिन जनता दरबार लगाया जाता है. इस जनता दरबार में प्रतिदिन दो मंत्रियों के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के दो से तीन पदाधिकारी आम लोगों की फरियादें सुनते हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार जनता दरबार में ज्यादा संख्या में फरियादी पहुंच रहे हैं. जनसुनवाई भले ही किसी भी मंत्री की हो हर दिन बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं. जनसुनवाई का समय सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक का निर्धारित है. लेकिन कई बार स्थिति ऐसी बन रही है कि मंत्रियों को इस तय समय ज्यादा देर तक फरियादें सुननी पड़ रही हैं. मंत्री बोले लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं गहलोत सरकार के मंत्री टीकाराम जूली का कहना है कि लोगों को सरकार से उम्मीदें हैं कि उनके काम होंगे. लिहाजा लोग ज्यादा संख्या में आ रहे हैं. फरियादियों की ज्यादा संख्या के चलते पिछले दिनों में लगभग हर जनसुनवाई में पीसीसी में गहमागहमी रह रही है. जबकि पहले कई मंत्रियों की जनसुनवाई के दौरान कुर्सियां खाली पड़ी रहती थी. जनसुनवाई में लोगों को अपने काम होने की उम्मीदें हैं. इसके चलते लोग दूर-दराज के क्षेत्रों से भी अपनी फरियादें लेकर पहुंच रहे हैं. बार-बार बाधित हो रही है जनसुनवाई इस जनसुनवाई से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं. उन्हें लगता है कि यहां मंत्रियों के सीधे सुनवाई करने से उनकी समस्याओं का समाधान होगा. लेकिन ज्यादा संख्या में फरियादियों के आने के पीछे और भी कई वजहें हैं. अभी तबादलों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारी अपने तबादला आवेदन लेकर जनसुनवाई में पहुंच रहे हैं. जनता दरबार में सबसे ज्यादा फरियादी तबादलों का मसला लेकर ही आ रहे हैं. कोरोना काल में लंबे समय तक ठप रही थी जनसुनवाई कोरोना काल में लंबे समय तक जनसुनवाई ठप रही थी. इस दौरान लोगों के काम अटके रहे. अब लोग अपने काम लेकर मंत्रियों के पास पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों में पार्टी की सियासी उलझनों के चलते जनसुनवाई कई बार बाधित हुई. पहले राज्यसभा चुनाव और फिर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का मसला आ गया था. बाद में अग्निपथ और ईआरसीपी को लेकर आंदोलन जैसे मसलों के चलते जनसुनवाई नहीं हो पाई. ऐसे में अब लोग ज्यादा संख्या में जनसुनवाई में जुट रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Rajasthan Congress Committee, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 09:46 IST