राजस्थान में जल प्रलय: आज भी इन 6 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद बूंदी में सेना बुलाई पढ़ें अपडेट

राजस्थान में मूसलाधार बारिश का कोहराम: मरुधरा में चल रहे भारी बारिश (Torrential rain) के दौर के कारण कोटा संभाग के झालावाड़ और बारां समेत उदयपुर, जालोर, टोंक और धौलपुर जिले में कहीं 1 दिन के लिये कहीं 2 से 3 दिन के लिये स्कूलों में अवकाश (School closed) घाेषित कर दिया गया है. लगातार बारिश के कारण बूंदी के लाखेरी में पानी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिये सेना को बुलाया गया है. पढ़ें बारिश से जुड़े तमाम अपडेट.

राजस्थान में जल प्रलय: आज भी इन 6 जिलों में स्कूल रहेंगे बंद बूंदी में सेना बुलाई पढ़ें अपडेट
हाइलाइट्सउदयपुर शहर में अधिकांश कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैंसबसे बुरे हालात बूंदी के लाखेरी और कोटा के इटावा के हो रखे हैं जयपुर. राजस्थान में चल रहे भारी बारिश (Heavy rain) के दौर के कारण बुधवार को भी कई जिलों में स्कूलों में अवकाश रहेगा. भारी बारिश वाले इलाकों में शुमार कोटा संभाग के झालावाड़ और बारां समेत टोंक, जालोर, उदयपुर तथा धौलपुर में कहीं एक दिन तो कहीं दो दिन के लिये स्कूल बंद (School closed) कर दिये गये हैं. इस बीच बूंदी में पानी में फंसे लोगों को बचाने के लिये सेना को बुलाया गया है. वहीं धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से करीब 10 मीटर ऊपर बह रही है. वहां सेना को तैनात कर दिया गया है. राजस्थान के कई बांधों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी की निकासी की जा रही है. इससे नदियां उफान पर आ रही हैं. कई जगह हादसों के कारण जान और माल का नुकसान हुआ है. रेस्क्यू टीमें हालात को संभालने में जुटी हैं भारी बारिश के कारण झालावाड़ जिले में स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है. झालावाड़ जिले में अब 24 से 26 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे. बारां जिले में 24 और 25 अगस्त के लिये स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. टोंक बारिश के चलते बुधवार को भी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. टोंक में इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा. जालोर और उदयपुर में भी लगातार बारिश से बिगड़े हालात के कारण 24 अगस्त को दोनों जिलों के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. धौलपुर में चंबल नदी किनारे के बाढ़ संभावित इलाकों में 24 से 27 अगस्त तक अवकाश घोषित किया गया है. लाखेरी में फंसे लोगों को निकालने के लिये सेना बुलाई कोटा संभाग के बूंदी जिले के लाखेरी में बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिये सेना को बुलाया गया है. वहां बुधवार को सुबह सेना के 66 जवान पहुंचेंगे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करेंगे. जालोर जिले में भारी बारिश के कारण रानीवाड़ा- सांचौर मुख्य हाईवे का संपर्क टूट गया है. सुंधा माता के राजपुरा के पास नदी में सीमेंट से भरा ट्रक फंस गया है. उदयपुर में लगातार बारिश से शहर की अधिकांश कॉलोनियां में जलमग्न हो गई हैं. चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों ने किया विकराल रूप धारण कोटा में भारी बारिश का दौर तो थम गया है लेकिन कई इलाकों में भारी जलभराव के कारण लोग उनमें फंसे हुये हैं. जिले के इटावा इलाके में नदियों ने तबाही मचा रखी है. चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों के उफान ने विकराल रूप धारण कर रखा है. इटावा की सुखनी नदी की पुलिया पर करीब 35 फीट पानी आ गया. इससे इटावा के मुख्य बाजार में दुकानें जलमग्न हो गईं. गैंता-माखिदा मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो रखा है. इटावा उपखंड के कई गांव टापू में तब्दील हो गये. कोटा के रघुनाथपुरा गांव में 100 से अधिक लोग पानी में फंसे हुये हैं. (इनपुट- कपिल श्रीमाली, दौलत पारीक, तरुण शर्मा, चैन सिंह तंवर, विपिन तिवारी)  ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Baran news, Dholpur news, Heavy Rainfall, Jaipur news, Jhalawar news, Rajasthan news, Tonk news, Udaipur news, Weather AlertFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 08:08 IST