Chhath Puja: दिवाली स्पेशल जयपुर-बांद्रा टर्मिनस समेत इन 18 ट्रेनों की बढ़ाई समयावधि देखें सूची

Chhath Puja Special Train: उत्तर पश्चिम रेलवे ने छठ पूजा पर उमड़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दिवाली स्पेशल चलाई जा रही 18 ट्रेनों की समयावधि को बढ़ा (Timing Extended) दिया है. अब ये 18 ट्रेनें छठ पर्व तक संचालित होंगी. रेलवे प्रबंधन का कहना है कि उसके बाद भी अगर जरुरत पड़ी तो और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.

Chhath Puja: दिवाली स्पेशल जयपुर-बांद्रा टर्मिनस समेत इन 18 ट्रेनों की बढ़ाई समयावधि देखें सूची
हाइलाइट्सछठ पूजा के लिए 18 ट्रेनों के फेरे बढ़ाए रिजर्वेशन को लेकर लगातार बढ़ रहा है दबाव छठ महापर्व के पूरा होने तक संचालित होंगी ये ट्रेनें जयपुर. फेस्टिवल सीजन (Festival season) के कारण रेलवे पिछले कुछ समय से लगातार अधिक अत्यधिक यात्रीभार से जूझ रहा है. कोविड के बाद यह पहली बार है कि दशहरे, दीवाली और छठ (Dussehra, Diwali and Chhath Puja) को लेकर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए रेलवे ने दीवाली के त्योहार के समय जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया था उनको छठ तक संचालित करने का फैसला लिया है. इससे छठ पूजा पर अपने घर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलने की संभावना है. इनमें 18 ट्रेनें शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दशहरे से पहले ही लगभग 40 से ज्यादा ट्रेनों में 100 से ज्यादा डिब्बों की बढ़ोतरी की गई थी. ऐसा इसलिए किया गया कि त्यौहारी सीजन में रेलयात्रियों का रिजर्वेशन को लेकर दबाव लगातार बढ़ रहा था. लेकिन जब इससे भी बात नहीं बनी थी तो 18 स्पेशल ट्रेनों का अस्थाई तौर पर संचालन शुरू किया गया था. ये ट्रेनें दीवाली तक चलनी थी. लेकिन अब रेलवे ने फैसला किया है कि इन 18 ट्रेनों को छठ महापर्व पूरा होने तक संचालित किया जाएगा. फेरे बढ़ने वाली ये ट्रेनें हैं शामिल बकौल सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण इन ट्रेनों में जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, जयपुर- पटना शरीफ, जोधपुर- बांद्रा टर्मिनस और अजमेर- बांद्रा टर्मिनस समेत 18 ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा उत्तर पश्चिम रेलवे जोन देश के दूसरे रेलवे जोन के भी संपर्क में है. इनमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे और नॉर्दन रेलवे शामिल हैं जो छठ के मौके पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इन दोनों जोन की जो भी ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे से होकर गुजर रही है उनमें जोधपुर,अजमेर, जयपुर, बीकानेर से यूपी और बिहार जाने वाले रेलयात्रियों को सफर की सुविधाएं मिल रही है. यात्रीभार का लगातार रिव्यू किया जा रहा है उत्तर पश्चिम रेलवे का कहना है कि वो लगातार बढ़े हुए यात्रीभार का रिव्यू कर रहा है. जरुरत पड़ी तो छठ महापर्व के पूरा होने तक आवागमन के लिए कुछ और ट्रेनों का निश्चित समय के लिए संचालन शुरू किया जा सकता है. इस समय यात्रियों का दबाव इसलिए भी ज्यादा है कि दीवाली पर अपने घर गए यात्री वापस लौट रहे हैं और छठ पर यात्रियों का आवागमन शुरू हो चुका है. ऐसे में यात्रियों का दबाव कम होने की बजाय ज्यादा बढ़ गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chhath Puja, Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 18:17 IST