साधु आत्मदाह केस के बाद जागी राजस्थान सरकार अवैध खनन के खिलाफ 4 दिन में दर्ज किये 190 केस

राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन: भरतपुर में भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली पर से सभी प्रकार का खनन बंद करने की मांग को लेकर आत्मदाह करने वाले साधु विजय दास केस (Sadhu vijay das self-immolation case) के बाद राजस्थान में खनन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. खनन विभाग ने बीते चार दिन में ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कर अवैध खनन (Illegal mining) के खिलाफ 190 प्रकरण दर्ज किये हैं. हालांकि विभाग का कहना है कि अभियान पहले से ही चल रहा है. लेकिन विजय दास केस के बाद इसमें गजब की तेजी आई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

साधु आत्मदाह केस के बाद जागी राजस्थान सरकार अवैध खनन के खिलाफ 4 दिन में दर्ज किये 190 केस
हाइलाइट्सराजस्थान में अवैध खनन करने वाले माफियाओं पर शिकंजाखान विभाग ने खनन माफियाओं से चार दिन में वसूला 50 लाख रुपये जुर्माना जयपुर. भरतपुर के डीग इलाके में खनन रोकने की मांग को लेकर बीते दिनों साधु विजय दास की ओर से किये गये आत्मदाह केस (Sadhu vijay das self-immolation case) के बाद राजस्थान में अवैध खनन (Illegal mining) पर शिकंजा कसने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. इसके चलते आलम यह है बीते चार दिनों में ही अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ राजस्थान में करीब 190 मामले दर्ज किये जा चुके हैं. इसके साथ ही 180 वाहन-मशीनरी को जब्त कर 50 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं जलदाय डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग पुलिस और प्रशासन से समन्वय बनाते हुए राजस्थान में अवैध माइनिंग गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाते हुए अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करें. विभाग के अतिरिक्त निदेशक नरेन्द्र कोठ्यारी को इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. विभिन्न थानों में लगभग 60 एफआईआर दर्ज कराई राजस्थान में पिछले चार दिनों में अवैध खनन गतिविधियों को लेकर विभिन्न थानों में लगभग 60 एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है. उदयपुर में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक 60 प्रकरण उदयपुर वृत्त में में दर्ज किए गए हैं. जयपुर में 53 प्रकरण दर्ज हुए हैं. समूचे प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाकर समन्वित कार्रवाई की जा रही है. उदयपुर वृत्त में हुई सबसे ज्यादा कार्रवाई डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर वृत के 60 प्रकरणों में से एसई उदयपुर की ओर से 18 प्रकरण दर्ज कर 9 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजसमंद में 32 प्रकरणों में 30 एफआईआर दर्ज कराकर 32 वाहन जब्त किये गये हैं. भीलवाडा में 10 प्रकरणों में 8 एफआईआर दर्ज कराई गई है. कोटा, जोधपुर और बीकानेर वृत्त में भी हुई ताबड़तोड़ कार्रवाइयां अतिरिक्त निदेशक कोटा के निर्देशन में एसएमई कोटा और भरतपुर एमई के नेतृत्व में कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में 30 प्रकरण दर्ज करने के साथ ही 31 वाहन जब्त किये गये हैं. जोधपुर में एसएमई और टीम की ओर से 30 प्रकरणों में 3 एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही 25 वाहन जब्त किये गये हैं. जोधपुर में जोधपुर, पाली, सिरोही, बाड़मेर और जालोर में कार्रवाई की गई है. बीकानेर वृत्त में एसएमई के क्षेत्र में बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में 16 प्रकरण दर्ज किए गये हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Illegal Mining, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 09:10 IST