गहलोत सरकार का बड़ा फैसला: यूक्रेन से लौटे राजस्थानी स्टूडेंट्स को मिलेगी किराए की पुनर्भरण राशि
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला: यूक्रेन से लौटे राजस्थानी स्टूडेंट्स को मिलेगी किराए की पुनर्भरण राशि
Jaipur News: रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन से भारत वापस आए राजस्थानी विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार के एडवाइजरी के बाद स्वदेश आए इन छात्रों की मुश्किल को देखते हुए गहलोत सरकार ने राजस्थानी विद्यार्थियों को हवाई किराए का पुनर्भरण करने की सहमति प्रदान की है. केन्द्र की एडवाइजरी जारी होने से पूर्व लौटे छात्रों को भी पुनर्भरण की सुविधा मिलेगी.
हाइलाइट्सवित्त विभाग की ओर से 50 लाख रुपये की सहमति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई थीरूस-यूक्रेन युद्ध की शुरू होते ही कई राजस्थानी छात्र स्वयं के खर्चे पर स्वदेश लौटे थे
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के कारण यूक्रेन से भारत लौटे राजस्थानी विद्यार्थियों (Rajasthani Students) को हवाई किराए का पुनर्भरण करने की सहमति प्रदान की है. गहलोत की इस स्वीकृति के बाद एक फरवरी 22 से 14 फरवरी 22 तक स्वयं के खर्चे पर यूक्रेन से भारत लौटने वाले राजस्थान के विद्यार्थियों के हवाई किराए की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा.
गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने एक अन्य फैसले में धौलपुर जिले में 112.95 करोड़ रुपये से बाईपास व रिंग रोड का निर्माण को मंजूरी दी है. रूस और यूक्रेन में युद्ध के बाद वहां अध्ययनरत छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. मोदी सरकार ने ऑपरेशन चलाकर 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्रों को यूक्रेन से सकुशल निकाला. कई राजस्थानी छात्र स्वयं के खर्चे पर स्वदेश लौटे.
50 लाख रूपये की सहमति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई
राजस्थान की गहलोत सरकार ने ऐसे छात्रों के लिए वित्त विभाग द्वारा 50 लाख रूपये की सहमति पूर्व में ही प्रदान कर दी गई थी. इस राशि का पुनर्भरण मुख्य आवासीय आयुक्त, बीकानेर हाउस, नई दिल्ली के माध्यम से किया जाएगा. रूस-यूक्रेन युद्ध के खतरे को भांपते हुए अनेक विद्यार्थी भारत सरकार की एडवाइजरी जारी होने से पूर्व ही भारत लौट आए थे. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने भारत सरकार की 15 फरवरी 22 जारी होने से पहले लौटे छात्रों को भी हवाई किराया पुनर्भरण की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया है.
RSS प्रचारक को दी पाकिस्तान के नाम से जान से मारने की धमकी, पुलिस की फूली सांसें, आरोपी को दबोचा
धौलपुर जिले में विकास कार्यों के लिए 112.95 करोड़ मंजूर
कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने एक अन्य फैसले में धौलपुर जिले में सड़क निर्माण के विभिन्न कार्यों के लिए 112.95 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी देकर बजट घोषणा पूरी की है. इस स्वीकृति से धौलपुर जिले के बाड़ी रोड़ से भरतपुर धौलपुर रोड़ को जोडते हुए सैंपउ में 41.91 करोड़ रूपए की लागत से बाईपास का निर्माण होगा तथा बाड़ी शहर में 71.04 करोड़ रूपए की लागत से रिंग रोड का निर्माण होगा. इस निर्माण से बाईपास के नजदीक क्षेत्र में वाहनों का दबाव कम होगा तथा आमजन को आवाजाही में सुगमता होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Government, Dholpur news, Jaipur news, Russia ukraine war, Students, UkraineFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 17:45 IST