राजस्थान: तहसीलदार ने खेत में जाकर लगाया मौत को गले तबादलों से थे परेशान! सकते में आए ग्रामीण
राजस्थान: तहसीलदार ने खेत में जाकर लगाया मौत को गले तबादलों से थे परेशान! सकते में आए ग्रामीण
Masalpur Tehsildar Asaram Gurjar commits suicide: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उपखंड के सदर थाना इलाके में राजस्थान तहसीलदार सर्विस के अधिकारी (RTS Officer) आसाराम गुर्जर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आसाराम वर्तमान में करौली जिले के मासलपुर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत थे.
हाइलाइट्सधौलपुर के गढ़ी जखौदा गांव के रहने वाले थेतहसीलदार की शादी दो साल पहले ही हुई थी आसाराम गुर्जर का पांच साल पहले आरटीएस में चयन हुआ था
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले से दिल को दहला देने वाला बड़ा मामला सामने आया है. यहां करौली जिले के मासलपुर में तहसीलदार के पद पर कार्यरत आरटीएस अधिकारी ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड ( Tehsildar committed suicide) कर लिया. तहसीलदार का शव खेत में पेड़ पर फंदे के सहारे लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन प्रथमदृष्टया नौकरी में बार-बार स्थानांतरण और पारिवारिक कलह की आशंका जताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले तहसीलदार आसाराम गुर्जर करीब 35 साल के थे. वे धौलपुर के बाड़ी उपखंड के सदर थाना इलाके के गढ़ी जखौदा गांव के रहने वाले थे. आसाराम ने शनिवार को घर से थोड़ी ही दूर स्थित खेतों में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला तो वे मौके पर दौड़े. उन्होंने आसाराम को फंदे से उतारा और तुरंत जिला अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने आसाराम को मृत घोषित कर दिया. आपके शहर से (धौलपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Latest News | देखिए रात की बड़ी खबरें | Top Night Headlines of Rajasthan | up24x7news.com Rajasthan
Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 20 November 2022
Jaipur News: कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सरकार लाएगी अंब्रेला एक्ट | Hindi News
Jaipur News : जयपुर में पेट्रोल पंप कर्मचारी की लाश मिलने से फैली सनसनी | Latest Hindi News
Mission Swachhta Aur Paani | GRAND Telethon | स्वच्छाता और पानी | Mansukh Mandaviya | up24x7news.com
30 Minute Mein Rajasthan | फटाफट अंदाज में Rajasthan की बड़ी खबरें | Top Headlines | Rajasthan News
Today's Top News | देखिए आज की बड़ी खबरें | Pradesh Hamara | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
Rajasthan से Ajay Maken का दिल टूटा!, बेरोजगारों की ‘किस्मत फिर लीक’ | Politics News | Hindi News
Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News
Sriganganagar में युवती के साथ गैंगरेप की घटना, Police ने 5 युवकों को हिरासत में लिया | Hindi News
Sikar में महिला कांस्टेबल के घर चोरी, करीब 25 लाख का माल लेकर फरार हुए चोर | Latest Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
2 दिन पहले ही घर आए थे आसाराम
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी हीरालाल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली. बिजौली ग्राम पंचायत के सरपंच गंगाराम ने बताया कि आसाराम का 5 वर्ष पहले राजस्थान तहसीलदार सेवा में चयन हुआ था. उन्होंने कुछ समय जिले में काम किया और बाद में उनका स्थानांतरण भरतपुर जिले में हो गया था. वे फिलहाल करौली जिले के मासलपुर में तहसीलदार के पद पर पदस्थापित थे. आसाराम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. उनके करीबन 5 महीने की एक बेटी है. वे 2 दिन पूर्व वह घर आए थे.
सुबह किया था योगा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आसाराम ने शनिवार को सुबह जागने के बाद योगा भी किया था. इस दौरान वे किसी तरह से परेशान नजर नहीं आ रहे थे. इसके बाद वह घर से थोड़ी दूर खेतों में चले गए. वहां फंदा लगाकर जान दे दी. बिजौली चौकी प्रभारी मानसिंह ने बताया कि आसाराम गुर्जर के शव का जिला अस्पताल में उनके परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
समृद्ध है पूरा परिवार
आसाराम का पूरा परिवार समृद्ध है. लेकिन उसके बाद भी फांसी लगा लेने की घटना ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया है. आसाराम के पिता दीवान गुर्जर बाड़ी के बादलपुर स्कूल में हेडमास्टर हैं. आसाराम 4 भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. उनके दो भाई सरकारी शिक्षक हैं और एक भाई आरएसी में कॉन्स्टेबल है. इसके अलावा घर की बहुएं अभी सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं. ऐसे में पूरा परिवार हर तरीके से समृद्ध है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Crime News, Dholpur news, Rajasthan news, Suicide CaseFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 08:53 IST