विधानसभा उपचुनाव: BJP ने शुरू किया सीट-टू-सीट मंथन दौसा में सामने ये दावेदार

Rajasthan Assembly by-election news: राजस्थान बीजेपी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुट गई है. इसके लिए भाजपा ने सीट-टू-सीटू मंथन करने और फीडबैक लेने का काम शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत दौसा सीट से की गई है. दौसा सीट के लिए में टिकट के करीब दो दर्जन दावेदार सामने आए हैं.

विधानसभा उपचुनाव: BJP ने शुरू किया सीट-टू-सीट मंथन दौसा में सामने ये दावेदार
दौसा. राजस्थान में आने वाले कुछ महीनों में छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए राजस्थान बीजेपी के नए कप्तान मदन राठौड़ ने संगठन के साथ मिलकर सीट-टू-सीट मौके पर जाकर मंथन करना शुरू कर दिया है. गुरुवार को दौसा विधानसभा सीट के लिए वहां बैठक हुई. आज टोंक जिले की देवली उनियारा सीट के लिए वहां बैठक हो रही है. चार-चार सत्रों में इन हो रही इन मैराथन बैठकों में सीटों के हार जीत के समीकरणों पर मंथन किया जा रहा है. वहीं दावेदारों से भी संवाद किया रहा है. बताया जा रहा है कि दौसा विधानसभा सीट के लिए करीब दो दर्जन दावेदार सामने आए हैं. निर्वाचन आयोग ने हाल ही में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. लेकिन राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए अभी उपचुनावों की घोषणा होना बाकी है. राजस्थान के दौसा, झुंझुंनूं, टोंक जिले की देवली उनियारा, डूंगरपुर की चौरासी और नागौर की खींवसर सीट के विधायक लोकसभा का चुनाव लड़कर अब सांसद बन चुके हैं. उनकी सीटों पर अब उपचुनाव होने हैं. वहीं उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट के विधायक अमृतलाल मीणा का पिछले दिनों निधन हो गया था. लिहाजा वहां भी उपचुनाव होना है. राजस्थान में वर्तमान में विधानसभा की छह सीटें खाली हैं. अक्टूबर-नवंबर माह में हो सकते हैं चुनाव सीट खाली होने के 6 माह के भीतर चुनाव कराना आवश्यक है. ऐसे में माना जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर माह में दौसा सहित राजस्थान की खाली 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है. दौसा में गुरुवार को एक होटल में बीजेपी की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राजस्थान प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया रहाटकर और उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे. चार चरणों में करीब 7 घंटे तक चली बैठक दौसा में चार चरणों में करीब 7 घंटे तक चली इस बैठक में हार जीत के प्रत्येक पहलू पर मंथन किया गया. भाजपा विचारधारा वाले प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया गया. संगठन के पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गई. इस दौरान अनेक नेताओं से वन-टू-वन संवाद किया गया. बैठक में और इससे पहले पदाधिकारियों के स्वागत सत्कार में टिकट के दावेदार नेताओं की भीड़ नजर आई. इस दौरान दावेदारों ने समर्थकों के साथ अपनी उपस्थिति और दबदबे को दिखाने की कोशिश की. करीब दो दर्जन नेता दावेदारी जताते हुए नजर आए दौसा सीट उपचुनाव के लिए करीब दो दर्जन नेता टिकट की दावेदारी जताते हुए नजर आए. इनमें भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा, पूर्व विधायक शंकर शर्मा, दौसा से कई बार विधायक रह चुके नंदलाल बंसीवाल, भूपेंद्र सैनी, पिंकी गुर्जर, नीलम गुर्जर, रामराज गुर्जर, पवन भजाक, फतेह सिंह डोई, लोकेश शर्मा और रतन तिवाड़ी दावेदारों की रेस में शामिल हैं. इनके अलावा सुरेश घोसी, पुष्पा घोसी, रोहित शर्मा चायवालाज, सोहन शर्मा, राजाराम मीना, राजेंद्र शर्मा, आशा मीना, सत्यनारायण शाहरा, बाबूलाल टीलावाला आदि भी उपचुनाव में टिकट लेने की कतार में हैं. Tags: Assembly by election, Dausa news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed