दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मचा कोहराम स्लीपर बस बेकाबू होकर गड्डे में गिरी

Dausa News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा जिले में एक स्लीपर बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरे गड्डे में गिर गई. इस हादसे में बस में सफर कर रही एक लड़की की मौत हो गई और 16 अन्य यात्री घायल हो गए. उनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मचा कोहराम स्लीपर बस बेकाबू होकर गड्डे में गिरी
दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा जिले में आज सुबह फिर बड़ा हादसा हो गया. यहां एक एसी स्लीपर बस बेकाबू होकर 10 फीट गहरे गड्डे में गिर गई. हादसे में एक लड़की की जान चली गई और 16 से यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा इतना खतरनाक था कि बस अनियंत्रित होकर एक लेन से डिवाइडर तोड़ती हुई विपरीत लेन को भी क्रॉस करके एक्सप्रेस वे से नीचे गिरकर पलट गई. यह बस हरिद्वार से जयपुर की तरफ जा रही थी. प्रारंभिक तौर हादसे का कारण बस चालक को नींद की झपकी आ जाना बताया रहा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यह हादसा अलसुबह बांदीकुई थाना इलाके में हुआ. हादसे के समय एसी बस में अधिकतर यात्री सो रहे थे. इसी दौरान चालक को भी नींद की झपकी आ गई और बस बेकाबू हो गई. चालक ने जब तक खुद को संभाला तब तक बस एक लेन से डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी लेन में पहुंच गई. फिर दूसरी लेन की भी लोहे की रेलिंग तोड़ती हुई दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से करीब 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई. हादसा होते ही यात्रियों में मच गई चीख पुकार बस के पलटते उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. उन्होंने बस की खिड़कियों को तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. हादसे में एक लड़की की मौत हो गई. उसकी पहचान टोंक जिले के बारोड़ा गांव निवासी अंकिता जाट (19) के रूप में हुई है. हादसे में घायल हुए 16 यात्रियों को बांदीकुई और दौसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं मृतक लड़की का शव बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं. आए दिन हो रहे हादसों के कारण बीते कुछ महीनों में ही यहां दर्जनों लोगों की जान चुकी है. Tags: Big accident, Dausa news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 09:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed